Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
थर्ड क्लास से हिंदी पढ़ाने पर हंगामा, मनसे के तेवर देख झुका चांदिवली स्कूल प्रशासन राजनीतिक और धार्मिक उद्देश्यों के लिए तिरंगे के उपयोग पर रोक लगाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट 14 जुलाई क... कन्या वध हो गया है, मुझे फांसी दिलाओ… राधिका की हत्या के बाद बड़े भाई से क्या बोला आरोपी पिता? केरल सरकार पर अमित शाह का जमकर निशाना, घोटालों की लिस्ट से घेरा तमिलनाडु में पुलिस हिरासत में सिक्योरिटी गार्ड की मौत के मामले में एक्शन, CBI जांच का आदेश हमारे पास बेहतरीन पायलट…अहमदाबाद विमान हादसे की जांच रिपोर्ट पर सरकार ने क्या कहा? होटल के बंद कमरे में कर रही थी रोमांस, तभी बच्चों के साथ आ धमका पति… देखते ही दीवार फांदकर भागी बीवी... भैया के झगड़े में कूदा तो भाभी ने उठाया त्रिशूल, फिर कर दिया हमला… देवर तो बच गया, चली गई 11 महीने क... लखनऊ: 15 करोड़ का कर्ज, बेटी को डायबिटीज और रिटायर्ड दारोगा की धमकियां; कारोबारी शाहजेब सुसाइड ने क्... टिंडर वाली ‘हसीना’ के चक्कर में गंवा बैठा लाखों रुपये, घर ले जाकर युवक को किया टॉर्चर, पूरी कहानी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बारिश का कहर, 8 की मौत, 21 घायल

2

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस समय आसमानी आफत का कहर दिखाई दे रहा है. जहां बारिश राहत बन कर सामने आती है, वहीं देश में मूसलाधार बारिश हो रही है जो मुसीबत बन गई है. पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवा चल रही है, जिससे हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब तक 8 लोगों की मौत दर्ज की गई है, वहीं, 21 घायल हो गए हैं.

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारी बारिश के चलते मारे गए लोगों में 5 पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है. वहीं, घायलों में 10 पुरुष, 5 महिलाएं और 6 बच्चे शामिल हैं.

बारिश से मची तबाही

बारिश ने पिछले कई दिनों से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तबाही मचाई हुई है. इससे पहले मंगलवार को भी आसमानी आफत के कारण 3 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. जिसमें दो महिलाएं भी शामिल थी. वहीं, भारी बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि से 7 लोग घायल हो गए थे.

PDMA ने जारी की रिपोर्ट

गुरुवार को खैबर पख्तूनख्वा के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ने कहर बरपाया है. तेज हवा के चलते पेड़ भी गिर गए, कई घरों को भारी नुकसान हुआ. पीडीएमए ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें 27 मई से पूरे खैबर पख्तूनख्वा में बारिश और तेज हवाओं की वजह से हुए जान और माल के नुकसान का विवरण दिया गया है.

कई घरों को पहुंचा नुकसान

रिपोर्ट के मुताबिक, कुदरती आफत के चलते 25 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनमें एक पूरी तरह से नष्ट हो गया और 24 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ये घटनाएं मर्दन, स्वाबी, पेशावर, शांगला, स्वात, तोरघर, मोहमंद, मनसेहरा और हरिपुर सहित विभिन्न जिलों में हुईं.

राहत और बचाव का काम जारी

पीडीएमए ने संबंधित जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों के लिए तत्काल राहत सुनिश्चित करने और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. मौसम का यही मिजाज 31 मई तक जारी रहने की उम्मीद है. प्रवक्ता ने कहा कि पीडीएमए सभी जिला प्रशासनों और संबंधित राहत एजेंसियों के साथ संपर्क में है. उन्होंने कहा, पीडीएमए इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पूरी तरह से चालू है और नागरिकों को 1700 पर कॉल करके किसी भी घटना की रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.