Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
हिंदी-मराठी विवाद पर बोले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, बताया क्यों और कैसे शांत हुआ मामला? चुनाव आयोग को इतनी शक्तियां देना ठीक नहीं… वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर जेपीसी की बैठक में बोले विपक्षी... बिल जमा न हुआ हो तो भी 2 घंटे से ज्यादा अस्पताल में नहीं रख सकते शव, इस राज्य सरकार का अस्पतालों को ... कन्हैया लाल हत्याकांड: बेटे का दर्द कहा- फिल्म उदयपुर फाइल्स पर रोक लगाने की जल्दबाजी, लेकिन अपराधिय... जस्टिस वर्मा के खिलाफ लाया जाएगा महाभियोग, सरकार ने मांगा विपक्ष का साथ मिजोरम: राज्यपाल ने चकमा स्वायत्त जिला परिषद को किया भंग, कब हुआ था इसका गठन? पहले आपातकाल पर घेरा, फिर खुद को बताया केरल का लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार, कांग्रेस में खलबली मचा रहे श... सोशल मीडिया की वजह से रिश्तों में खटास, दिल्ली-मुंबई और पटना जैसे शहरों के रिलेशनशिप सर्वे में सामने... 13 जुलाई को लेकर जम्मू-कश्मीर में क्यों छिड़ गई है सियासी जंग? जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने मरीज का धो डाला फेफड़ा, कैसे हो गया था जाम? फ्री में हुआ इलाज

बिहार: डूब रही थी सहेली…बचाने के लिए नदी में गईं 2 बच्चियां, तीनों की मौत

1

बिहार के मधेपुरा में एक साथ तीन बच्चियां नदी में डूब गईं. तीनों लड़कियां नदी के पास गेंद से खेल रही थीं. तभी उनकी गेंद अचानक नदी में गिर गई. एक बच्ची गेंद लेने के लिए नदी में गई. लेकिन वह डूबने लगी. ऐसे में उसको डूबता देख दूसरी बच्ची ने भी नदी में छलांग लगा दी. फिर जब वह भी डूबने लगी तो तीसरी बच्ची भी दोनों को बचाने के इरादे नदी में कूद गई.

नदी में पानी गहरा था, जिसकी वजह से बच्चियां संभल नहीं पाईं और तीनों की डूबकर मौत हो गई. ये मामला मधेपुरा के गम्हरिया के बेलही गांव से सामने आया है, जहां नदी के किनारे ही ये तीनों बच्चियों खेल रही थीं. खेलते-खेलते ही उनकी गेंद नदी में चली गई थी, जिसे निकालने के लिए वह नदी में गईं और डूब गईं. जब तक बच्चियों के घर वालों को उनके बारे में पता लगा. तब तक बच्चियों की मौत हो चुकी थी.

एक को बचाने के लिए दोनों कूदीं

जब बच्चियां देर तक घर नहीं पहुंची. तब उनके घर वालों ने बच्चियों को ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि वह खेलते समय अपनी गेंद लेने के लिए नदी में चली गई थीं. जब एक दोस्त नदी में गेंद लेने गई और डूब गई तो सहेली को बचाने के लिए एक के बाद दोनों लड़कियों ने नदी में छलांग लगा दी और तीनों ही नदी में डूब गईं. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस और नाविकों की टीम मौके पर पहुंची.

तीनों को डॉक्टरों मे कर दिया मृत घोषित

पुलिस और नाविकों की मदद से नदी से बच्चियों को ढूंढ़ा गया और बाहर निकाला गया. इसके बाद तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अस्पताल में डॉक्टरों ने चेकअप के बाद तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. बच्चियों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था. एक साथ गांव में तीन मौत से मातम पसरा हुआ है और तीनों बच्चियों की मौत से उनके घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.