Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर अब सरकारी कर्मचारी को बिना अनुमति गिरफ्तार नहीं कर सकेगी पुलिस, कहां बना ये नया नियम? मंत्री गुलाबो देवी के सड़क हादसे का CCTV, देखें कैसे एक-दूसरे से टकराईं गाड़ियां प्रॉपर्टी विवाद, 4 लाख में सुपारी और 3 शूटर… अशोक साव ने ही गोपाल खेमका को मरवाया, पटना पुलिस का खुल... 1 नवंबर से दिल्ली-NCR में लागू होगी नो-फ्यूल पॉलिसी, पहले से इतने सख्त होंगे नियम

PM मोदी ने मध्य प्रदेश को दी कई सौगातें, इंदौर मेट्रो हुई शुरु

2

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने एकदिवसीय प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश को इंदौर मेट्रो समेत कई विकास कार्यों की सौगात दी। PM मोदी ने राजधानी भोपाल में आयोजित देवी अहिल्याबाई होलकर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में भागीदारी के दौरान इंदौर मेट्रो रेल सेवा का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सतना और दतिया हवाईअड्डे का भी लोकार्पण किया। उन्होंने अहिल्याबाई होलकर की स्मृति में डाक टिकट और 300 रुपए का सिक्का जारी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भोपाल में ‘महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन’ कार्यक्रम में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘स्मारक सिक्का और डाक टिकट’ जारी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम से एक क्लिक के जरिए इंदौर मेट्रो और नवनिर्मित दतिया और सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया। इसके अलावा, उन्होंने इस अवसर पर राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ये सभी परियोजनाएं मध्य प्रदेश में सुविधाएं बढ़ाएंगी, विकास को गति देंगी और रोजगार के कई नए अवसर पैदा करेंगी।” अहिल्याबाई होल्कर को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका नाम सुनते ही गहरी श्रद्धा का भाव जाग उठता है।

“वे इस बात की प्रतीक हैं कि जब जनता की इच्छाशक्ति और दृढ़ निश्चय हो तो सबसे विपरीत परिस्थितियों को भी पार करके उल्लेखनीय परिणामों में बदला जा सकता है। सदियों पहले, जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था, ऐसे महान कार्य करना, जिनके बारे में आने वाली पीढ़ियां हमेशा बात करती रहें, कोई आसान काम नहीं था।” पीएम मोदी ने कहा, “जब हमारी संस्कृति और मंदिरों पर हमला हो रहा था, तब लोकमाता ने उनकी रक्षा और संरक्षण का बीड़ा उठाया। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर सहित देशभर में अनगिनत मंदिरों और तीर्थ स्थलों का जीर्णोद्धार कराया। यह मेरा सौभाग्य है कि जिस काशी में लोकमाता अहिल्याबाई ने इतने विकास कार्य किए, उसी काशी ने मुझे भी सेवा करने का अवसर दिया है।” इसके अलावा, उन्होंने किसानों से फसल विविधीकरण अपनाने का आग्रह किया, जिसके बारे में अहिल्याबाई ने 250-300 साल पहले कहा था। पीएम मोदी ने कहा, “किसानों की आय बढ़ाने के लिए लोकमाता अहिल्याबाई ने 250-300 साल पहले हमें कपास और मसालों की खेती को बढ़ावा देने के लिए कहा था। आज 250-300 साल बाद भी हमें अपने किसानों को लगातार फसल विविधीकरण अपनाने के लिए कहना पड़ता है। आप केवल धान या गन्ना उगाने तक ही सीमित नहीं रह सकते।” लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को उनकी जन-केंद्रित नीतियों, आर्थिक और सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के लिए याद किया जाता है, खासकर उन मुद्दों के लिए जो महिलाओं के जीवन को प्रभावित करते हैं। उन्होंने महिलाओं की शिक्षा और स्थानीय समुदाय के सामाजिक और धार्मिक जीवन में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित किया। उन्होंने महिला बुनकरों को माहेश्वरी साड़ियां बनाने के लिए समर्थन और प्रोत्साहन दिया।

उनका योगदान बुनियादी ढाँचे के विकास (जल निकाय, सड़क, धर्मशालाएँ) से लेकर देश भर में मंदिरों के पुनर्निर्माण और पुनरुद्धार तक विस्तृत था। उनके द्वारा निर्मित इमारतों ने न केवल भारत के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी है, बल्कि समय की कसौटी पर भी खरी उतरी हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.