Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
फिर फिसले सोने के भाव, जानिए आपके शहर में कितना सस्ता हुआ गोल्ड घर बैठे ऑनलाइन ऐसे डाउनलोड करें Voter ID Card, ये है प्रोसेस साधुओं की जन्माष्टमी और गृहस्थों की जन्माष्टमी में क्या अंतर है? महिला ने 6 महीने में घटाया 13kg वजन, बस किए ये 3 काम पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में डिलीवरी बॉय की मौत पर भड़की भीड़, पुलिस ने आंसू गैस के गोले चलाकर... झांसी में कुएं के अंदर मिली लड़की की सिर कटी लाश, दो बोरियों में डले थे बॉडी पार्ट्स… बदबू आने से खु... किश्तवाड़ के पाडर में फिर से फटा बादल, दहशत में गांव वाले, अलर्ट मोड पर प्रशासन दिल्ली में बाइक और कार पर गिरा पेड़, बाप-बेटी घायल… जलभराव और जाम से त्राहिमाम! अगले दो दिनों तक भार... प्रयागराज की वो इमारत… जहां मौजूद है 4 हजार से अधिक शहीदों की शौर्य गाथा बाथरूम में बहू को टुकुर-टुकुर निहारता था, फिर एक दिन… ससुर की घिनौनी करतूत का भंडाफोड़

पुलिस का नशे के खिलाफ सख्त एक्शन, 31 मामले दर्ज, 39 आरोपी गिरफ्तार

4

संगरूर: संगरूर जिले में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान “युद्ध नशों के विरुद्ध” के अंतर्गत एक सप्ताह के भीतर बड़ी कार्रवाई की गई है। एस.एस.पी. सरताज सिंह चहल ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि 24 मई 2025 से 30 मई 2025 तक की अवधि में जिला संगरूर में ड्रग्स संबंधित कुल 22 मुकदमे दर्ज किए गए, जिनमें 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

इन गिरफ्तारियों के दौरान पुलिस ने 522 ग्राम हेरोइन, 5 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त और 1,639 नशीली गोलियां बरामद की हैं। इसके अलावा, अवैध शराब के धंधे के विरुद्ध चलाए गए अभियान में 9 मुकदमे दर्ज कर 11 आरोपियों को काबू किया गया। इनसे 185.250 लीटर देसी ठेका शराब और 11.250 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।

एस.एस.पी. चहल ने बताया कि थाना सदर संगरूर क्षेत्र में हुई लूट और चोरी की दो घटनाओं को ट्रेस कर लिया गया है। इन मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे चोरी किए गए दो मोबाइल फोन तथा नकदी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि नशा विरोधी मुहिम में आम जनता की भागीदारी को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत जिला पुलिस द्वारा पंचायतों, खेल क्लबों तथा स्थानीय समाजसेवियों के साथ मीटिंग कर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

इस एक सप्ताह के दौरान विभिन्न पुलिस अधिकारियों द्वारा 14 गांवों और शहरों में जाकर लोगों से सीधा संवाद किया गया, जिसमें युवाओं को नशे से दूर रहने और उनके दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से समझाया गया। इसके अलावा, लोगों को नशा तस्करों और इसके कारोबार से जुड़े व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया ताकि नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जा सके।

एस.एस.पी. चहल ने बताया कि नशे का धंधा करने वालों और समाज में बुराई फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिले में नशे की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और यह जंग पूरी ताकत से जारी है। उन्होंने बताया कि यह केवल पुलिस की लड़ाई नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग को मिलकर इस बुराई के खिलाफ खड़ा होना होगा। तभी हम आने वाली पीढ़ियों को नशे की गिरफ्त से बचा पाएंगे।

एस.एस.पी. ने लोगों से अपील की कि यदि उन्हें अपने आसपास किसी भी प्रकार की नशे की गतिविधि की जानकारी मिले तो बिना किसी डर के पुलिस को सूचित करें। पुलिस का उद्देश्य है कि संगरूर जिले को नशा मुक्त बनाकर एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज की स्थापना की जाए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.