Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
UP में सरकारी स्कूलों को बंद करने का मामला: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सांसद संजय सिंह, फैसले को दी चुनौती न बैंड-बाजा, न ही लग्जरी कार… नाव पर आए बाराती, नाव पर ही विदा हुई दुल्हन; बिहार में बाढ़ के बीच हुई ... शहरी स्वच्छता में छत्तीसगढ़ की लंबी छलांग, सर्वे में 115 शहरों ने सुधारी अपनी रैंकिंग ‘अनिरुद्धाचार्य को पागलखाने भेजकर रहूंगी’… हिंदू महासभा की नेता मीरा राठौर ने खोला मोर्चा, कहा- तब त... ‘4 इंजन’ के 4 बहाने, 10 मिनट की बारिश में दिल्ली बेहाल… BJP सरकार पर अरविंद केजरीवाल का निशाना 4 बच्चों की मां को पति ने बेचा, राशन कार्ड बनवाने के बहाने ले गया; पत्नी सहित 2 बच्चों की लगा दी बोल... ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट खोले, निचले क्षेत्र में घाटों से दुकानों को हटाया रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर... आगरा फोर्ट, उज्जैन-चित्तौड़गढ़, रतलाम-उदयपुर ट्रेनें 30 जुलाई तक र... हाथ में हथियार, दे रहे वारदातों को अंजाम… कटनी में चड्डी-बनियान गैंग का आतंक मध्य प्रदेश में ‘नागों का गांव’, यहां होती जहरीले सांपों की पूजा; आंगन-किचन और बेडरूम में आते हैं नज...

3 बच्चों की मां को कहता था आंटी, उसी को दे बैठा दिल… पंचायत बुलाई और प्रमिका के पति के सामने भर दी मांग

5

शादी के बाद भी क्या प्यार हो सकता है? जी हां, बिल्कुल हो सकता है. आए दिन हम ऐसे कई मामले देखते और सुनते हैं जहां शादी के बाद कपल्स एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाते हैं. ठीक ऐसा ही एक मामला बिहार के वैशाली से भी सामने आया है. यहां पर तीन बच्चों की मां को गांव वालों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. वो बेडरूम में अपने बॉयफ्रेंड के साथ थी. खूब हंगामा बरपा तो महिला के बॉयफ्रेंड ने पंचायत बुला ली.

पंचायत में महिला का पति भी मौजूद था. वहां युवक ने गर्लफ्रेंड की मांग में सिंदूर भर दिया. पति खड़े-खड़े ये सब होता देखता रहा. उसने बस इतना कहा- मुझे इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है. ये अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही रहे. बस बच्चे मैं अपने पास रखूंगा. पति का बलिदान देख हर कोई हैरान रह गया. वहीं, पत्नी ने कहा- मेरे तीन बच्चों में से जो सबसे छोटा बेटा है वो मेरे बॉयफ्रेंड का ही है. प्रेमी ने भी इस पर हामी भरी.

ये अजब गजब मामला चकसिकंदर मंसूरपुर गांव का है. यहां तीन बच्चों की मां ने अपने पति को छोड़ अपने प्रेमी संग शादी रचा ली. गांव वालों ने महिला और उसके प्रेमी रूपेश को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. हंगामा बरपा तो रूपेश राम ने पंचायत बुलाई. पंचायत में रूपेश ने महिला पारो देवी की मांग सिंदूर से भर दी. फिर फिल्मी स्टाइल में उसका हाथ थामकर उसे अपने घर ले गया. यह शादी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

पति रमेश राम की प्रतिक्रिया

महिला के पति का नाम रमेश राम है. रमेश ने कहा- रूपेश पहले भी कई महिलाओं को प्रेम जाल में फंसा चुका है. मेरी बीवी से उसका अफेयक पिछले दो साल से चल रहा था. तीन साल पहले दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी. अब तो पंचायत के सामने उसने मेरी बीवी की मांग भर दी है. बीवी जहां भी रहे उसकी मर्जी है. मैंने हंसी खुशी उसे विदा किया है. मेरा परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है. फिर भी बच्चों को मैं ही रखना चाहता हूं. वहीं, रूपेश का कहना है कि छोटा बेटा उसका है. तीनों बच्चों को वो रखना चाहता है. फिलहाल इस बात पर अभी फैसला नहीं हुआ है कि बच्चे किसके पास रहेंगे.

रूपेश राम की बात

उधर, रूपेश राम ने कहा कि पारो देवी संग उसका पिछले दो सालों से अफेयर चल रहा था. पारो को उसने 20 से 30 हजार रुपए भी दिए थे. क्योंकि रमेश इतना कमाता नहीं है. साथ ही कई सामान भी वो पारो को दे चुका है. पारो वैसे रिश्ते में उसकी आंटी लगती हैं. पारो का घर उसके घर से आधा किलोमीटर ही दूर था. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और अफेयर शुरू हो गया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.