Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
हिंदी-मराठी विवाद पर बोले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, बताया क्यों और कैसे शांत हुआ मामला? चुनाव आयोग को इतनी शक्तियां देना ठीक नहीं… वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर जेपीसी की बैठक में बोले विपक्षी... बिल जमा न हुआ हो तो भी 2 घंटे से ज्यादा अस्पताल में नहीं रख सकते शव, इस राज्य सरकार का अस्पतालों को ... कन्हैया लाल हत्याकांड: बेटे का दर्द कहा- फिल्म उदयपुर फाइल्स पर रोक लगाने की जल्दबाजी, लेकिन अपराधिय... जस्टिस वर्मा के खिलाफ लाया जाएगा महाभियोग, सरकार ने मांगा विपक्ष का साथ मिजोरम: राज्यपाल ने चकमा स्वायत्त जिला परिषद को किया भंग, कब हुआ था इसका गठन? पहले आपातकाल पर घेरा, फिर खुद को बताया केरल का लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार, कांग्रेस में खलबली मचा रहे श... सोशल मीडिया की वजह से रिश्तों में खटास, दिल्ली-मुंबई और पटना जैसे शहरों के रिलेशनशिप सर्वे में सामने... 13 जुलाई को लेकर जम्मू-कश्मीर में क्यों छिड़ गई है सियासी जंग? जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने मरीज का धो डाला फेफड़ा, कैसे हो गया था जाम? फ्री में हुआ इलाज

सरेराह घोंपा चाकू, जाते-जाते काट ले गए प्राइवेट पार्ट; पुलिस की थ्योरी के बाद भी क्यों उलझी मर्डर मिस्ट्री?

1

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां पांच बदमाशों ने सरेराह एक युवक को पकड़ा और उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. वहीं जब युवक अधमरा होकर जमीन पर गिर गया तो बदमाशों ने उसका प्राइवेट पार्ट काट लिया और अपने साथ ले गए. इस वारदात में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बदमाशों ने यह वारदात युवक के चचेरे भाई की आंखों के सामने अंजाम दिया.

वारदात के वक्त युवक अपने चचेरे भाई के साथ रेलवे स्टेशन जा रहा था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वारदात प्रयागराज में सरायमरेज के बरिया रामपुर रेलवे स्टेशन के पास का है. मृतक की पहचान जौनपुर के निभापुर गांव का रहने वाले शुभम के रूप में हुई है. वह दिल्ली स्थित एक कंपनी में काम करता था, लेकिन सैलरी इश्यू की वजह से वह नौकरी छोड़कर घर लौट आया था.

5 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

उसके पिता त्रिलोकी नाथ गांव में ही खेती किसानी करते हैं, वहीं बड़ा भाई पुष्पेंद्र टेंट का व्यवसाय करता है. घटना के संबंध में बड़े पुष्पेंद्र ने पुलिस में शिकायत दी है. बताया कि शुभम शनिवार को चचेरे भाई पवन के साथ बरिया रामपुर स्टेशन जाने के लिए निकला था. पवन ने बताया कि स्टेशन के पास पहुंचे ही थे कि 4-5 लड़के आए और बिना कुछ बोले उन दोनों को पकड़ लिया. इनमें से एक बदमाश ने उसे पकड़ लिया, वहीं दो अन्य बदमाशों ने शुभम को.

काटकर अपने साथ ले गए प्राइवेट पार्ट

इसके बाद बाकी बदमाशों ने शुभम के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया. जाते जाते बदमाश शुभम का प्राइवेट पार्ट भी काट कर अपने साथ ले गए. इससे शुभम की मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई. पवन के मुताबिक बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की. घटना के बाद पवन ने ही 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को बुलाया. हालांकि पुलिस के ओ तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे.

पुलिस ने बताया लेनदेन का विवाद

डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक शुभम का जौनपुर के ही थाना पैवरा निवासी एक व्यक्ति के साथ लेनदेन का कुछ विवाद था. प्राथमिक जांच में पता चला है कि इसी विवाद की वजह से शुभम की हत्या हुई है. अभी तक दो संदिग्धों के नाम सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि बड़ा सवाल यह है कि लेनदेन का विवाद था तो बदमाशों ने प्राइवेट पार्ट क्यों काटा. इस सवाल पर अभी पुलिस भी चुप्पी साधकर बैठी है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.