Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
महानगर में आज बिजली रहेगी गुल, जानें कितना लंबा लगेगा Power Cut बारिश में ओवरफ्लो छप्पड़ बना जानलेवा, 16 साल के युवक की डूबने से मौत सड़क हादसा : ट्रैक्टर व पिकअप की जोरदार टक्कर, दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त 707 ग्राम हेरोइन सहित 120 नशा तस्कर काबू उत्तराखंड में क्यों पड़ी ‘ऑपरेशन कालनेमि’ की जरूरत? अब CM धामी ने खुद दिया जवाब मुंबई की हाई-सिक्योरिटी जेल में गैंगवार, कुख्यात गैंगस्टर प्रसाद पुजारी पर हमला, 7 पर FIR महाराष्ट्र में थम नहीं रहा भाषा विवाद, मराठी नहीं बोलने पर ऑटो ड्राइवर को शिव सेना (UBT) समर्थकों ने... सावन पर नया भोजपुरी भजन ‘त्रिशूलवा’ रिलीज, महादेव की भक्ति में लीन दिखे अरविंद अकेला कल्लू शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर पर सामने आईं 5 बड़ी बातें पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा पुलिस थाने पर एक महीने में पांचवीं बार ड्रोन अटैक, TTP पर आरोप

पहली बार होगी एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की दूसरी परीक्षा, साढ़े तीन लाख विद्यार्थियों ने किया आवेदन

2

भोपाल । पहली बार मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं की द्वितीय परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके लिए आवेदन करने की तारीख में वृद्धि कर दी गई है। अब विद्यार्थी आठ जून तक आवेदन कर सकेंगे। 10वीं की परीक्षा 17 जून से 26 जून तक एवं 12वीं की परीक्षा 17 जून से पांच जुलाई तक सुबह नौ से 12 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।

अब तक साढ़े तीन लाख विद्यार्थियों ने द्वितीय परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इसके लिए प्रदेश भर में 1400 केंद्र बनाए गए हैं। माशिम की ओर से परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार 10वीं व 12वीं में 5.15 लाख विद्यार्थी फेल हुए हैं।

ये विद्यार्थी द्वितीय परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि विद्यार्थियों को दूसरा अवसर मिला है। इसलिए पहली परीक्षा में जो गलती हुई है, उसे दोहराएं नहीं बल्कि उससे सबक लेकर ठीक से साफ-सुथरा लिखें।

परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचना होगा

माशिम की ओर से जारी आदेश में विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि मुख्य परीक्षा की तरह ही यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इसमें भी विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले यानी आठ बजे केंद्र पर पहुंचना होगा। 8.30 बजे परीक्षा कक्ष में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। 8.45 बजे के बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.