Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सीनियर अकाली नेता बिक्रम मजीठिया पर दर्ज हुई एक और FIR, पढ़ें... पंजाब से आए 36 ट्रकों ने उड़ाए सबके होश, हिलाकर रख देगा पूरा मामला रक्षाबंधन से पहले परिवार में छाया मातम, बहन के पास Italy गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ/त Golden Temple पहुंचे दिल्ली कमेटी के प्रधान, मीटिंग दौरान लिए गए बड़े फैसले भयानक सड़क हादसे में एम्बुलेंस चालक की गई जान, मौके पर मची अफरी-तफरी Punjab पर खतरे का High Alert, पोंग डैम से फिर छोड़ा गया पानी Chandigarh में बजे खतरे के सायरन, प्रशासन ने कर दी खास अपील, पढ़ें... Punjab में रेल प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी Update, केंद्र सरकार ने दी ये जानकारी डेरा ब्यास की संगत के लिए खुशखबरी, पंजाब सरकार का बड़ा फैसला Rakhi से पहले एक साथ छोड़ी भाई-बहन ने दुनिया, यूं खींच ले गई मौ+त

दिल्ली में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट… हिमाचल में गिरेंगे ओले, इन राज्यों में चलेगी हीट वेव

4

राजधानी दिल्ली के मौसम में इन दिनों नमी बनी हुई है. जून की शुरुआत दिल्ली में बारिश और आंधी-तूफान के साथ हुई. अब आज भी दिल्ली के लिए मौसम विभाग की ओर से दो दिन के लिए आंधी-तूफान और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली के तापमान में इन दिनों गिरावट देखने को मिल रही है. आज भी दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

देश के ज्यादातर इलाकों में जून के हफ्ते से ही बारिश का दौर जारी है. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक बरसात देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में ज्यादातर जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है. आज असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है.

हिमाचल में ओलावृष्टि की संभावना

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली में तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है. 4 जून को उत्तर प्रदेश, राजस्थान में कुछ स्थानों पर भी बारिश हो सकती है. यही नहीं हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर इस दौरान ओलावृष्टि की भी संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में 4 जून को कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

अगले 7 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश होने की संभावना है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में 04 से 07 जून के बीच आंधी चलने की संभावना है. 04 जून को बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, केरल और कर्नाटक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटे के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलने की संभावना है.

तामपान में आएगी गिरावट

अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. इसके बाद अगले 5 दिनों के दौरान धीरे-धीरे 4-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. वहीं अगले 2 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.

ओडिशा-पश्चिम बंगाल में हीट वेव

4 से 6 जून के दौरान ओडिशा और पश्चिम बंगाल में हीट वेव की स्थिति बने रहने की संभावना है. इस दौरान आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में गर्म और आर्द्र मौसम बने रहने की संभावना है. जम्मू, कश्मीर, गोवा, कर्नाटक, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर मौसम शुष्क रहने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.