पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया. इस अभियान के बाद भारत ने दुनिया के अलग-अलग देशों में अपने प्रतिनिधिमंडल को भेजा और आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब किया. इस एक्शन का मकसद सिर्फ पाकिस्तान को सबक सिखाना ही नहीं था, बल्कि पूरी दुनिया को अपनी ताकत का एहसास कराना भी था. दुनिया इस बात की गवाह हो गई कि कोई भी आंख उठाकर भारत की ओर देखा तो उसको क्या हाल होगा. यही वजह है कि इस ऑपरेशन के बाद पूरे विश्व में भारत का मान और बढ़ गया है. ताकतवर मुल्क उसे अपनी ओर खींचने में लगे हैं.
5 देशों ने 7 दिनों में भारत को लेकर जो अपना रुख दिखाया वो उसकी बढ़ती ताकत को दिखाता है. इस लिस्ट में एक देश तो ऐसा है जिसने 360 डिग्री का टर्न लिया है. उसने अपने बयान को ही वापस ले लिया और भारत के साथ खड़े होने की बात कही.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.