Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

बेंगलुरुः क्या एक अफवाह बनी भगदड़ की वजह? गेट नंबर 7 पर अचानक क्यों उमड़ पड़ी भीड़

1

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल बुधवार को पहली बार आईपीएल खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सम्मान में जश्न मनाया जा रहा था, लेकिन इस बीच वहां पर भगदड़ मच गई और 11 लोगों की जान चली गई जबकि कई घायल भी हुए हैं. भगदड़ की वजह अभी सामने नहीं आई है. लेकिन कहा जा रहा है कि स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार गेट नंबर 7 पर अचानक भीड़ उमड़ पड़ी क्योंकि यह अफवाह फैल गया कि वहां फ्री के टिकट बांटे जाएंगे. यही अफवाह कई लोगों की मौत की वजह बन गई.

वहां मौजूद लोगों के अनुसार, इस अफवाह की वजह से चंद मिनटों में, यह मेन गेट दहशत और अव्यवस्था का केंद्र बन गया. आरसीबी की आईपीएल में पहली जीत का जश्न मनाने को लेकर हजारों की संख्या में प्रशंसक वहां पर पहुंच गए. लेकिन लोग फ्री टिकट के लिए पागलों की तरह एक-दूसरे पर गिर पड़े. फिर यहां की व्यवस्था कुव्यवस्था में बदल गई.

अचानक बारिश ने बिगाड़ दिया माहौल

अखबार TOI के मुताबिक, पास के राजाजीनगर के अचिमन्या ने कहा, “लोगों ने पूरी तरह से नियंत्रण खो दिया. यह एक आपदा की तरह थी.” लोगों की बढ़ती भीड़ के बीच शाम 5.30 बजे के आसपास अचानक बारिश ने स्थिति को और खराब कर दिया.

प्रतिष्ठित क्रिकेट स्टेडियम में 13 गेटों के साथ 21 स्टैंड हैं. जबकि गेट 9 और 10 राज्य क्रिकेट संघ के सदस्यों के लिए रिजर्व थे. गेट 5, 6, 7, 19 और 20 जिसे टीम का मेन एंट्री रूट तय किया गया था- यहां सबसे अधिक भीड़ उमड़ी. जबकि गेट नंबर 7 से सबसे ज्यादा लोग हताहत हुए.

पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज भी किया

भीड़ प्रबंधन को लेकर लापरवाही और शहर में विजय परेड की अनुमति देने में देरी की वहज से भगदड़ की यह घटना घटी. आरआर नगर के अविनाश एस (31) कहते हैं, “40 घायल लोगों के साथ एक एम्बुलेंस थी. मैं किस्मतवाला था कि मैं समय पर बाहर निकल गया. यहां तक ​​कि पुलिस भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगातार संघर्ष कर रही थी.”

हंगामे में फंसी एक महिला प्रशंसक सिंचन एन ने कहा, “मैं सबसे बुरे हालात से इसलिए बच पाई क्योंकि मैं वहां देर से पहुंची. हकीकत में पुलिस वहां मौजूद भीड़ को नियंत्रित नहीं कर रही थी, बस लोगों को धक्का दे रही थी.” यही नहीं एम्बुलेंस जब घायलों को लेकर भीड़ के बीच से निकलने के लिए संघर्ष कर रही थी, तो पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए शाम 6.30 बजे के आसपास कब्बन पार्क सर्किल के पास लाठीचार्ज कर दिया.

CM ने दी न्यायिक जांच के आदेश

दूसरी ओर, घटना पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का कहना है कि लोगों की भीड़ ने गेट तोड़ दिए जिसकी वजह से चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. शिवकुमार ने कहा, “लोगों की भीड़ ने गेट तोड़ दिए. मुझे लगता है कि बड़े पैमाने पर वहां पर भगदड़ मच गई. मैंने पुलिस आयुक्त और अधिकारियों से बात की है. हम इस हादसे पर नजर बनाए हुए हैं, और सभी से शांत रहने की अपील करते हैं.”

उन्होंने कहा कि वह उन अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं, जहां घायलों इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री, मंत्री और पुलिस अधिकारी पहले से ही घटनास्थल का दौरा कर रहे हैं.

इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, “चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 33 लोग घायल हुए हैं. यहां पर 2-3 लाख से ज्यादा लोग जुटे थे जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी.” उन्होंने यह भी कहा कि स्टेडियम में महज 35,000 दर्शकों की क्षमता थी. उन्होंने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.