Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...

मंडप पर दुल्हन ने देखी दूल्हे की दाढ़ी, तुरंत तोड़ दी शादी… फिर सबके सामने रख दी ये डिमांड

1

कभी-कभी शादी समारोह से बेहद अजीबोगरीब खबरें सामने आती हैं. कुछ ऐसी ही खबर उत्तर प्रदेश के सीतापुर से भी सामने आई है. यहां एक दूल्हा गाजे बाजे के साथ अपनी दुल्हनिया को लाने पहुंचा. लेकिन मंडप पर जैसे ही दुल्हन ने दूल्हे को देखा, उसका पारा चढ़ गया. उसने शादी ही तोड़ दी. वजह थी दूल्हे की दाढ़ी. दुल्हन क्लीन शेव दूल्हे से शादी करना चाहती थी. लेकिन यहां दूल्हे राजा बिना शेव करवाए ही शादी के लिए पहुंच गए थे.

इसके बाद खूब हंगामा हुआ. दुल्हन को समझाने की तमाम कोशिशें की गई, मगर वो न मानी. वो अपनी जिद पर अड़ी रही. नतीजा ये हुआ कि दूल्हे को बिना दुल्हन ही बारात वापस ले जानी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, पिसावां के रहने वाले ननक्के ने अपनी बेटी अनीता की शादी हरदोई के मिहीपुर गांव निवासी राम गुलाम के बेटे विमल से तय की थी. विमल दिल्ली में स्पोर्ट कंपनी में सिलाई का काम करता है और उसकी 35 हजार रुपए सैलरी है.

गाजे बाजे के साथ पहुंची बारात

7 जून शाम को दूल्हे राजा बारात के साथ दुल्हन के घर पहुंचे. घरातियों ने बारातियों का स्वागत किया. जनवासे पर बारातियों को नाश्ता कराया गया. घरातियों ने डीजे, लाइट, खाना, और गिफ्ट सभी के इंतजाम कर रखे थे. इसके बाद द्वार पूजा का कार्यक्रम शुरू हुआ.

‘दाढ़ी वाले युवक से शादी नहीं करूंगी’

बारी आई वरमाला की. दुल्हन को जैसे ही स्टेज पर लाया गया. उसने शादी से इनकार कर दिया. यह सुनकर सभी हैरान रह गए. फिर दुल्हन ने कहा- मैं दाढ़ी वाले लड़के से शादी नहीं करूंगी. मुझे क्लीन शेव दूल्हा चाहिए. दुल्हन की बात सुनकर हर कोई हतप्रद था.

दूल्हा बिना दुल्हन के शादी से वापस लौटा

लड़के वालों ने समझाने का प्रयास किया कि शादी के बाद दूल्हा दाढ़ी कटवा देगा, लेकिन लड़की अड़ी रही. उसने शादी से इनकार कर दिया और वहां से चली गई. इसके बाद दूल्हा और बाराती बिना शादी किए वापस लौट आए. पुलिस को भी सूचना दी. थाने में दोनों पक्षों को बुलाया गया. वहां समझौते का प्रयास किया गया. लेकिन वहां भी बात न बनी.

दुल्हन पक्ष ने किया कुछ और ही दावा

दाढ़ी के लिए शादी कैंसल करने का दावा तो दूल्हा पक्ष ने किया था. लेकिन दुल्हन पक्ष का कुछ और ही कहना था. दुल्हन के पिता ननक्के ने बताया- बाराती शराब के नशे में धुत थे. पूजा के दौरान दूल्हे के पिता ने दहेज में अतिरिक्त मांग करते हुए बाइक की डिमांड रख दी, जिस पर हमारे परिवार ने मांग पूरी करने में असमर्थता जताई. इस पर लड़के वालों ने पक्ष आक्रोशित हो गया. इतनी ही नहीं शादी से पहले वर पक्ष ने दूल्हे के नाम पर 10 बीघा जमीन होने का दावा किया गया था, जो दावा झूठा निकला. उसके नाम कोई जमीन नहीं थी. वहीं, अब यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.