Tourists को बड़ा झटका! प्रशासन ने इस जगह को “नो-गो ज़ोन” किया Declare…
कश्मीर घाटी घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने बारामूला में स्थित प्रसिद्ध रेशीपोरा शिवा वाटरफॉल को आम जनता के लिए “नो-गो जोन” यानी प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है। अब कोई भी व्यक्ति इस इलाके में बिना इजाज़त नहीं जा सकेगा।
यह फैसला स्थानीय लोगों की शिकायतों, पर्यटकों की बढ़ती भीड़, सुरक्षा खतरों और प्राकृतिक जल स्रोत की शुद्धता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। तहसीलदार ज़ाहिद राशिद (JKAS) ने 10 जून को यह आदेश जारी किया। उन्होंने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के अनुसार, इस जगह पर न तो कोई पर्याप्त व्यवस्था है और न ही निगरानी, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका और पानी के प्रदूषित होने की संभावना बढ़ गई है।
आदेश में BNSS की धारा 163(1) का हवाला देते हुए स्पष्ट किया गया है कि अब इस क्षेत्र में बिना इजाज़त किसी भी प्रकार का प्रवेश वर्जित रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। प्रशासन ने सभी नागरिकों और पर्यटकों से अपील की है कि वे सहयोग करें ताकि प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा और जनसुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.