दिल्ली: गोविंदपुरी में भूमिहीन कैंप की झुग्गियों पर आज भी चल रहा बुलडोजर, पुलिस फोर्स की तैनाती, AAP बनी हुई है हमलावर
दिल्ली में अवैध झुग्गी झोपड़ी को हटाने का अभियान जारी है. मद्रासी कैंप समेत कई जगहों में झुग्गियों के ध्वस्तीकरण के बाद गोविंदपुरी इलाके के भूमिहीन झुग्गी-झोपड़ी (जेजे) कैंप स्थित झुग्गियों को भी हटाया जा रहा है. भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बाद बुलडोजर के जरिए झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है. डीडीए ने पहले नोटिस जारी कर 10 जून तक इस जगह को खाली करने को कहा था. ध्वस्तीकरण को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार विरोध कर रही है.
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की जमीन पर अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है. डीडीए की जमीन पर लोगों ने सालों से अवैध निर्माण कर झुग्गियों और मकान बना लिए थे. कइयों ने दुमंजिला मकान भी बना लिए थे. यहां पर करीब 300 झुग्गियों को गिराया जाएगा. कहा जा रहा है कि पूर्व सीएम और AAP नेता आतिशी इस भूमिहीन कैंप में जा सकती हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.