सोशल मीडिया की स्टार कोमल भाभी के साथ कार में कौन था… पार्किंग से कहां हुआ गायब?
पंजाब के लुधियाना की रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कमल कौर की 10 जून को हत्या कर दी गई. उनका शव बठिंडा में आदेश अस्पताल के बाहर खड़ी कार में मिला. वह अपने घर से बठिंडा में किसी इवेंट में जाने का कहकर निकली थीं. हत्या करने के बाद कंचन के शव को कार की पिछली सीट में रखकर कार को अस्पताल की पार्किंग में छोड़ दिया गया था. अब इस मामले में एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.
कार खड़ी करने का किया इशारा
इस बार वह कार के पास जाता है और कार की खिड़की खोलकर किसी और को कार खड़ी करने का इशारा करता है. इसके बाद कार वहीं खड़ी करता है और फोन पर बात करते हुए ही पार्किंग से बाहर चला जाता है. अब सवाल ये है कि कार पार्क करने वाला ये शख्स कौन था. क्या इन्फ्लूएंसर कमल कौर की हत्या के पीछे इस शख्स का भी हाथ था. इसके साथ ही उसने कार की खिड़की से किसे इशारा किया. ये सवाल भी खड़ा होता है.
तीन मिनट तक पार्किंग में रुका शख्स
5:33 पर ये शख्स कार लेकर पार्किंग में आता है और 5:36 पर निकल जाता है. इस दौरान पूरे समय वह फोन पर बात करता रहता है और किसी को कार खड़ी करने का इशारा भी करता है. कमल कौर की हत्या के इस मामले में पुलिस ने भी कहा था कि देखने से ऐसा लग रहा है कि हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां लाकर छोड़ा गया है. शव उनकी ही कार की पिछली सीट पर मिला था. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा शख्स वही है, जो कार में इन्फ्लूएंसर कमल कौर के साथ आया था या फिर कोई और है. कमल कौर की कार से एक पेन ड्राइव और एक पॉलिथीन मिली, जबकि उसका फोन कार से गायब था.
कमल के आखिरी पोस्ट में क्या था?
इन्फ्लूएंसर कमल कौर के इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोअर्स थे. वह इंस्टाग्राम पर अक्सर विवादित और अश्लील रील बनाती थीं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं. लेकिन अपनी मौत से 24 घंटे पहले से वह एक्टिव नहीं थीं. उन्होंने आखिरी पोस्ट में लिखा था, ‘कोई प्यार नहीं, कोई फीलिंग नहीं, बचा है तो सिर्फ शक, शक , शक’ अश्लील कंटेंट बनाने को लेकर 7 महीने पहले आतंकी अर्श डल्ला ने कमल कौर को मारने की धमकी भी दी थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.