तकनीकी खामी, बड़ी लापरवाही या साइबर अटैक? आखिर कैसे क्रैश हुआ प्लेन?
अहमदाबाद प्लेन क्रैश ने कभी न भूल पाने वाला दर्द दिया है. इस हादसे में आंसू, दुख और दर्द के साथ सस्पेंस और कई सवाल हैं.इस हादसे ने सिर्फ 360 सेकेंड में 265 ज़िंदगियां छीन लीं. हादसे के बाद अगर कुछ बचा है तो वो हैं सवाल, जिनका जवाब हर कोई जानना चाहता है. पहला सवाल- क्या कोई तकनीकी खामी बोइंग 787 के क्रैश की वजह बन गई? दूसरा सवाल- क्या टेकऑफ के वक्त विमान में कोई बड़ी लापरवाही हुई?
सवालों का जवाब सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों की भी कई एजेंसियां जानना चाहती हैं. अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश अपनी स्पेशल टीम भेज रहे हैं, जिससे पता चल सके कि प्लेन क्रैश हुआ कैसे. क्या प्लेन में उड़ान भरने से पहले कोई तकनीकी खामी थी, जिसे दूर नहीं किया गया. क्या प्लेन में अचानक कोई गड़बड़ी हुई? या विमान के मेंटनेंस में लापरवाही हुई?
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.