Morning Walk पर जाने वाले हो जाएं सावधान, कहीं आपके साथ भी न हो जाए ऐसी घटना
सुबह की सैर पर जाने वालों के लिए बेहद ही खास खबर सामने आई है। दरअसल, सैर कर रहे युवक के साथ बड़ी घटना हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित पीआरटीसी बस डिपो के पास सैर कर रहे एक युवक पर 2 युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान युवक को जीएमसीएच 32 में भर्ती कराया।
घायल युवक की पहचान राम दरबार निवासी गुरमीत सिंह के रूप में हुई है। गुरमीत सिंह की शिकायत पर सेक्टर-31 थाना पुलिस ने हमलावर निखिल और वरुण के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। शिकायतकर्ता गुरमीत सिंह ने बताया कि वह सोमवार सुबह करीब 4 बजे एक परिवार को बस स्टैंड पर छोड़ने गया था। इसके बाद वह सुबह करीब 5 बजे इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित पीआरटीसी बस डिपो के पास सैर कर रहा था।
उसी समय निखिल और वरुण नामक युवक वहां पहुंचे और बहस करने लगे। बहस के दौरान वरुण ने जेब से चाकू निकालकर गुरमीत पर हमला कर दिया। गुरमीत लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया और आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पीसीआर टीम मौके पर पहुंच गई और घायल गुरमीत को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सेक्टर-32 में भर्ती कराया। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर गुरमीत के बयान दर्ज किए और हमलावर निखिल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने निखिल और वरुण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.