Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u304568464/domains/sunaminewstv.com/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/libs/bs-theme-core/theme-helpers/template-content.php on line 1164

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u304568464/domains/sunaminewstv.com/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/libs/bs-theme-core/theme-helpers/template-content.php on line 1165

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u304568464/domains/sunaminewstv.com/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/libs/bs-theme-core/theme-helpers/template-content.php on line 1166

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u304568464/domains/sunaminewstv.com/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/libs/bs-theme-core/theme-helpers/template-content.php on line 1177
Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले PM मोदी फिर अमित शाह ने की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज राजस्थान: तेज रफ्तार बोलेरो हुई बेकाबू, 5 को मारी टक्कर… वीडियो देख दहल उठेंगे आप दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं वि... ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़ JMM पार्टी का गठन, 3 बार रहे मुख्यमंत्री, 3 बार कोयला मंत्री… ऐसा रहा शिबू सोरेन का सियासी सफर वेज थाली में खुद डाल दी हड्डी, फिर रेस्टोरेंट मालिक के साथ की बदसलूकी… CCTV ने खोल दी युवकों की पोल बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में दो और गिरफ्तारी, एक आरोपी संगठन ABVP का नेता जिस महिला कांग्रेस सांसद की दिल्ली में छीनी गई चेन, उनके पास है 480 ग्राम सोना रात 3 बजे बेटी के कमरे में दिखा डरावना मंजर, पिता ने देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन!

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u304568464/domains/sunaminewstv.com/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/libs/bs-theme-core/theme-helpers/template-content.php on line 1164

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u304568464/domains/sunaminewstv.com/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/libs/bs-theme-core/theme-helpers/template-content.php on line 1165

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u304568464/domains/sunaminewstv.com/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/libs/bs-theme-core/theme-helpers/template-content.php on line 1166

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u304568464/domains/sunaminewstv.com/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/libs/bs-theme-core/theme-helpers/template-content.php on line 1177

दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 पर बवाल, जानें भारत में किस-किसने किया समर्थन

6

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 को लेकर चल विवाद गहराया हुआ है. ये विवाद तब शुरू हुआ जब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजा, जिसमें दोसांझ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई, जिसमें उनकी भारतीय नागरिकता रद्द करना भी शामिल है. उसने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग पर आपत्ति जताई. हालांकि दिलजीत के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता आर पी सिंह समेत कई स्टार उतर आए हैं.

दिलजीत दोसांझ की फिल्म भारत के सिनेमाघरों में रिलीज नही हुई है, इसके बावजूद सीमा पार पाकिस्तान में जबरदस्त सफलता मिल रही है. 27 जून को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज होने वाली यह फिल्म पाकिस्तान के सिनेमाघरों में हाउसफुल जा रही है. इसको लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है. दरअसल, पाकिस्तान स्थित थिएटर सिनेगोल्ड प्लेक्स ने फिल्म के लिए खचाखच भरे शो दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया और बाद में दिलजीत ने यूनिवर्सल सिनेमा से एक क्लिप रीपोस्ट की जिसमें दर्शकों के उत्साह को साफ देखा गया है.

दोसांझ के सपोर्ट में बीजेपी ने क्या-क्या कहा?

भारत में फिल्म के विवाद के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने समर्थन किया है. आर पी सिंह ने दोसांझ को एक राष्ट्रीय संपत्ति और भारतीय संस्कृति का ग्लोबल एंबेसडर बताया. साथ ही उन्होंने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज की इस सेलिब्रिटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने पर आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘ FWICE की ओर से अनजाने में और घटना से पहले की गई फिल्म की शूटिंग के लिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग न केवल अनुचित है, बल्कि चौंकाने वाली असंगति है.’

आर पी सिंह ने कहा, ‘एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस वाली फिल्म पहलगाम हमले से पहले शूट की गई थी. अगर कोई नाराजगी है, तो इसे बहिष्कार के जरिए या भारत में फिल्म न दिखाए जाने की अपील करके व्यक्त किया जा सकता है, लेकिन दिलजीत की देशभक्ति पर हमला करना और इस तरह के चरम कदम की मांग करना पूरी तरह से तर्कहीन है. पहलगाम हत्याकांड से कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था. क्या तब FWICE या अन्य ने आपत्ति जताई थी? टीवी न्यूज चैनल टीआरपी बढ़ाने के लिए नियमित रूप से पाकिस्तानी मेहमानों को आमंत्रित करते हैं. क्या अब उन एंकरों को भी अपनी नागरिकता छोड़ देनी चाहिए? राष्ट्रवाद को कमतर न आंकें और न ही देशभक्ति को हथियार बनाएं. FWICE को अपने रुख पर पुनर्विचार करना चाहिए. हमारी अपनी प्रतिभा को इस तरह निशाना बनाना हमारी नैतिक स्थिति को कमजोर करता है.’

बीजेपी संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक हॉबी धालीवाल ने भी पार्टी के चंडीगढ़ कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिलजीत का समर्थन किया. धालीवाल ने कहा कि दिलजीत सिर्फ एक कलाकार नहीं बल्कि पंजाबी संस्कृति का वैश्विक रूप से सम्मानित चेहरा हैं. राष्ट्रीय तनाव के समय में बेबुनियाद आरोपों के साथ उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. दिलजीत इस धरती के बेटे हैं. पंजाब उनके साथ खड़ा है और भारत भी. हर नागरिक देशभक्त है, लेकिन किसी एक कलाकार को निशाना बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करना गलत है. बीजेपी दिलजीत दोसांझ के साथ मजबूती से खड़ी है.’

दोसांझ ने वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया- कांग्रेस

पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी कहा, ‘मुझे FWICE की मांग अनुचित लगती है. दिलजीत दोसांझ एक प्रसिद्ध भारतीय कलाकार हैं, जिन्होंने वैश्विक मंच पर हम सभी को गौरवान्वित किया है. उन्होंने भारतीय और पंजाबी संस्कृति को कोचेला में ले गए और मेट गाला में हमारी विरासत का प्रतिनिधित्व किया, ऐसे कार्यक्रम हैं जो दुनिया भर में प्रतिष्ठित मंच हैं. इस तरह के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व की सराहना की जानी चाहिए, न कि सवाल उठाया जाना चाहिए. ये भारतीय निवेशक हैं जो इन क्रिएटिव वेंचर को वित्तपोषित करते हैं और ये पंजाब व भारत के लोग हैं जो इनके माध्यम से आजीविका के साथ-साथ पहचान कमाते हैं.”

AAP ने विरोध को बताया तर्कहीन

आम आदमी पार्टी के सांसद डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी ने विरोध को अनुचित और तर्कहीन करार दिया. उन्होंने कहा, ‘दिलजीत दोसांझ की देशभक्ति पर सवाल उठाना सरासर अनुचित है. पहलगाम में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बहुत पहले फिल्म की शूटिंग हुई थी. उस दौरान भारत-पाक क्रिकेट मैच भी हुआ था. किसी के कामों पर निर्णय लेते समय हमें समय सीमा या उद्देश्यों को लेकर भ्रमित नहीं होना चाहिए.’

प्रकृति भी विभाजन की पक्षधर नहीं- अकाल तख्त

अकाल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज ने भी दिलजीत दोसांझ को अपना समर्थन दिया. किसी देश का नाम लिए बिना उन्होंने गुरबाणी का हवाला दिया और कहा कि प्रकृति भी विभाजन की पक्षधर नहीं है. आसमान अविभाजित रहता है, हवा बिना किसी बाधा के बहती है और पक्षी बिना किसी प्रतिबंध के उड़ते हैं.

किस-किस स्टार ने किया दिलजीत का समर्थन?

  1. एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर भी दोसांझ के बचाव में खड़े नजर आए थे. उन्हें बताया कि अटैक से पहले फिल्म की शूटिंग हुई थी, जिस पर उन्होंने कहा, ‘उसे पता तो नहीं था कि ऐसा होगा.’ उन्होंने आगे कहा कि सरकार और सेंसर बोर्ड को थोड़ी सहानुभूति दिखानी चाहिए और फिल्म की रिलीज की अनुमति देनी चाहिए.
  2. फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने दिलजीत कहा, ‘वह मिट्टी का बेटा है… वह हर संगीत समारोह में भारतीय ध्वज के साथ दिखाई देता है.’ अली ने यह भी कहा कि कास्टिंग का फैसला केवल अभिनेताओं के हाथ में नहीं होता है. इम्तियाज अली मौजूदा समय में दोसांझ के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे हैं.
  3. राखी सावंत ने भी दिलजीत दोसांझ के प्रति अपना समर्थन जताया है. साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म से दिलजीत और हानिया की एक क्लिप शेयर की, जिसमें हानिया को ‘माय स्वीटहार्ट’ कहा और उन्हें ‘बॉलीवुड डेब्यू’ के लिए बधाई दी. राखी ने कहा, ‘बधाई हो माय स्वीटहार्ट हानिया अमीर. मैं बहुत खुश हूं. आखिरकार तुम बॉलीवुड फिल्मों में आ गई, बधाई दलजीत सरदार जी-3.’ एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए. सरदार 3 हानिया अमीर डेब्यू कर रही हैं. हर किसी को उनकी सराहना करनी चाहिए. वह मेरी पसंदीदा हैं. शुभकामनाएं, बधाई हानिया.’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.