हमास और इजराइल के बीच जंग में तुर्की ने 360 डिग्री का यूटर्न ले लिया है. तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयब एर्दोआन हमास के लड़ाकों को भूमिपुत्र बताते रहे हैं, लेकिन अब तुर्की ने उसी हमास से हथियार डालने और गाजा से दूर रहने के लिए कहा है. दरअसल, तुर्की ने उस पत्र पर हस्ताक्षर किया है, जिसे यूएन मे सऊदी ने 2 राष्ट्र सिद्धांत को लेकर पेश किया है. इस पत्र में कहा गया है कि फिलिस्तीन को अलग देश की मान्यता दी जाए और वहां से हमास के प्रभाव को खत्म किया जाए.
बीबीसी के मुताबिक तुर्की उन 16 अरब देशों में शामिल है, जिसने इस पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. तुर्की के अलावा सऊदी, जॉर्डन जैसे देशों ने इस पत्र का समर्थन किया है. इस पत्र को न्यूयॉर्क घोषणापत्र का नाम दिया गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.