Local & National News in Hindi

महबूबा मुफ्ती का तंज! दिल्ली ब्लास्ट पर बोलीं- ‘कश्मीर की परेशानी अब लाल किले तक आ गई’, सरकार को घेरा

23

दिल्ली ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियां देश के कई राज्य में छापे-मारी कर रही हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने ब्लास्ट के बाद से करीब 1500 कश्मीरियों को हिरासत में लिया है. जिसके बाद कश्मीर के लोगों में एक डर सा बना हुआ है. अब PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने देश की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं और सरकार पर निशाना साधा है.

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “आपने दुनिया को बताया कि कश्मीर में सब कुछ ठीक है, लेकिन कश्मीर की परेशानी लाल किले के सामने गूंज रही हैं. आपने जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित बनाने का वादा किया था, लेकिन उस वादे को पूरा करने के बजाय, आपकी नीतियों ने दिल्ली को असुरक्षित बना दिया है. मुझे नहीं पता कि केंद्र सरकार में कितने लोग सच्चे राष्ट्रवादी हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि अगर एक पढ़ा-लिखा युवा, एक डॉक्टर, अपने शरीर पर RDX बांधकर खुद को और दूसरों को मार डालता है, तो इसका मतलब है कि देश में कोई सुरक्षा नहीं है. आप हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके वोट तो पा सकते हैं, लेकिन देश किस दिशा में जा रहा है?

हिरासत से परेशान होकर एक कश्मीरी ने की आत्महत्या की कोशिश

हाल ही में हिरासत में लिए गए अपने भाई और बेटे से न मिलने देने से निराश होकर कश्मीर के बिलाल वानी ने आत्महत्या की कोशिश की थी. जिस पर महबूबा मुफ्ती ने कहा, “वानपोरा काजीगुंड के एक दुखी पिता बिलाल वानी ने अपने बेटे जसीर बिलाल और भाई नवील वानी को कुछ दिन पहले पुलिस की ओर हिरासत में लिए जाने के बाद खुद को आग लगा ली. अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित, उन्होंने अधिकारियों से बस उनसे मिलने की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया. उन्हें श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया है और उनकी हालत गंभीर है.” महबूबा मुफ्ती ने पुलिस से अपील की कि कम से कम उन्हें हिरासत में लिए गए सदस्यों से मिलने की अनुमति दी जाए.

दिल्ली ब्लास्ट की जांच में कई खुलासे

दिल्ली ब्लास्ट की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इसमें कई और खुलासे होते जा रहे हैं. इस ब्लास्ट में करीब 13 लोग मारे गए थे. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को कहा कि उसने लाल किला विस्फोट मामले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को NIA ने पहली बार कार के चालक उमर को आत्मघाती हमलावर के रूप में संदर्भित किया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.