Local & National News in Hindi

जकार्ता में बड़ा हादसा! 7 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत, कई लोग अब भी अंदर फंसे, बचाव कार्य जारी

26

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में मंगलवार (9 दिसंबर) को एक 7 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. इस घटना में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. इनमें से कुछ की मौत दम घुटने से हुई. आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि इमारत के अंदर अभी भी कुछ लोग अंदर फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का काम जारी है.

जानकारी के मुताबिक जिस इमारत में आग लगी वो टेरा ड्रोन इंडोनेशिया का ऑफिस है.रिहायशी और कारोबारी इलाके में स्थित इस इमारत से उठता घना काला धुआं आसमान में फैल गया, जिससे आसपास के लोगों और दफ्तर कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है.

हादसे में 17 लोगों की मौत

दोपहर के वक्त लगी इस आग ने देखते-ही-देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की बड़ी संख्या में टीमें मौके पर भेजी गईं. हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था. पुलिस के अनुसार हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

कई लोग इमारत के अंदर फंसे

पुलिस के मुताबिक आग की शुरुआत पहली मंजिल से हुई. लेकिन धीरे-धीरे ये आग पूरी इमारत में फैल गई. शुरुआत में कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. आग इतनी तेज थी आस-पास के ऑफिस में मौजूद लोगों में भी दहशत फैल गई. इमारत के अंदर अब भी कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है.

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद

पुलिस के मुताबिक पहली मंजिल पर रखी बैटरियों में आग लग गई थी, जिसकी वजह से आग फैलती चली गई और जल्द ही सातवीं मंजिल तक फैल गई.फिलहाल पूरी इमारत की तलाशी जारी है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम पूरी इमारत की जांच कर रही है. आग इतनी तेज ही कि इस पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है.

कुछ दिन पहले हॉन्गकॉन्ग में हुआ था हादसा

कुछ दिन पहले ही हॉन्गकॉन्ग के ‘ताइ पो’ जिले के रिहायशी कॉम्प्लेक्स में आग लगने करीब 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. वहीं कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. इस घटना से हड़कंप मच गया था.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.