Local & National News in Hindi

जापान में फिर आया भूकंप! 6.7 तीव्रता के तेज झटके, कई इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह

28

जापान में एक बार फिर शुक्रवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, आओमोरी के हचिनोहे में यह झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 6.7 रही. भूकंप की गहराई 10.7 किलोमीटर रही. इन झटकों से लोगों के बीच दहशत मच गई है. इसी के साथ भूकंप के झटकों के बाद ही सुनामी को लेकर भी चेतावनी जारी कर दी गई है.

जापान के मौसम विभाग ने इसको लेकर जानकारी दी है कि 12 दिसंबर की सुबह आओमोरी प्रीफेक्चर के पूर्वी तट के पास आए भूकंप के कारण संभावित सुनामी पर आज (12 दिसंबर) दोपहर 12:50 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.

सुनामी को लेकर अलर्ट

देश में सुनामी को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुनामी का अलर्ट हॉक्काइडो और आओमोरी के प्रशांत तट वाले क्षेत्रों के साथ-साथ इवाते और मियागी प्रीफेक्चरों के लिए भी जारी किया गया. इससे पहले देश में 7.5 मैग्नीट्यूड के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसी के बाद से सुनामी को लेकर चेतावनी दी जा रही है.

कितना हुआ नुकसान

5 तीव्रता से ज्यादा के झटके तेज माने जाते हैं और यह अक्सर नुकसान करते हैं. हालांकि, अभी भूकंप से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. फिलहाल, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं की गई है. साथ ही तटीय क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों से आधिकारिक निर्देशों का पालन करने की चेतावनी दी गई है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.