Local & National News in Hindi

स्मार्टफोन खरीदते समय RAM की दुविधा? 4-6-8 या 12GB, कौन सा आपके लिए बेस्ट है? जानें हैवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए सही RAM

28

नया फोन खरीदने के बाद बहुत से लोगों को मोबाइल से शिकायत होने लगती है कि फोन तो बहुत ही सुस्त यानी धीमा है, गेम खेलते वक्त अटक जाता है और मल्टीटास्किंग करते वक्त हैंग होने लगता है लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है? क्यों नए फोन में भी इस तरह की दिक्कत आने लगती है? ये सब होता है RAM की वजह से है, मार्केट जाकर बस फोन खरीद लेना काफी नहीं है. फोन खरीदने से पहले ये समझ लेना जरूरी है कि आपको फोन किस काम के लिए चाहिए और उस काम के लिए फोन को कितने GB RAM की जरूरत है? अगर आपने ये समझ लिया तो आप फोन खरीदने के बाद यूं परेशान नहीं होंगे.

बेसिक काम के लिए कितने GB RAM वाला फोन?

फोन मिलाने-रिसीव करने, व्हाट्सऐप चलाने, सोशल मीडिया (लाइट वर्जन) ऐप्स का इस्तेमाल करने, हल्के ऐप्स चलाने, म्यूजिक सुनने और सामान्य ब्राउजिंग जैसे बेसिक काम के लिए फोन खरीद रहे हैं तो 4GB RAM वाला फोन इन सभी बेसिक काम के लिए पर्याप्त है.

नॉर्मल मल्टीटास्किंग के लिए कितने GB RAM वाला फोन?

एक-साथ 5 से 6 ऐप्स, सोशल मीडिया ऐप्स, ईमेल, यूट्यूब, ओटीटी स्ट्रीमिंग और मीडिया ब्राउजिंग करने के लिए फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 6GB RAM वाला फोन आपके इन सभी कामों को आसानी से हैंडल कर लेगा. एक साथकई ऐप्स को बैकग्राउंड में चलाने और उनके बीच तेजी से स्विच करने के लिए कम से कम 6 जीबी रैम की जरूरत पड़ती है.

हैवी मल्टीटास्किंग के लिए कितने GB RAM वाला फोन?

अगर आप भी एक साथ कई टैब ओपन कर ब्राउजिंग करते हैं, सोशल मीडिया (Instagram और Snapchat), वीडियो एडिटिंग (हल्के ऐप्स), फ़ोटो एडिटिंग (Picsart), नॉर्मल गेमिंग ऐप्स (Subway Surfers और Candy Crush) जैसे काम के लिए फोन खरीद रहे हैं तो 8GB रैम वाला फोन पर्याप्त है. 8 जीबी रैम वाला फोन परफॉर्मेंस को बनाए रखते हुए बैकग्राउंड प्रोसेस को आसानी से मैनेज कर सकता है.

एडवांस गेमिंग और प्रोफेशनल यूजर कितने GB रैम वाला फोन खरीदें?

BGMI और Call of Duty जैसी हाई ग्राफिक्स वाली गेम को हाई सेटिंग्स पर खेलते हैं, या फिर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग ,हैवी वीडियो एडिटिंग ऐप्स (KineMaster और CapCut) और एक्स्ट्रीम लेवल की मल्टीटास्किंग करते हैं तो आपको 12GB रैम वाले फोन की जरूरत पड़ेगी. 12GB रैम वाला फोन इस बात को सुनिश्चित करता है कि गेम्स और हैवी ऐप्स बिना किसी रुकावट के चलें.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.