Local & National News in Hindi

सीरिया में बड़ा हमला! घात लगाकर किए गए अटैक में 2 सैनिकों समेत मारे गए तीन अमेरिकी, ट्रंप ने ISIS को दी खुली चेतावनी, बख्शेंगे नहीं

23

अमेरिकी मध्य कमान ने बताया कि शनिवार को मध्य सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में अमेरिकी सेना के दो जवान और एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद के एक साल पहले सत्ता से हटने के बाद इराक में अमेरिकी सैनिकों पर यह पहला हमला है, जिसमें जनहानि हुई है.

मध्य कमान ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए और युद्ध विभाग की नीति के अनुसार मारे गए जवानों की पहचान तब तक गोपनीय रखी जाएगी जब तक उनके निकटतम संबंधियों को सूचित करने के 24 घंटे पूरे नहीं हो जाते.

‘हम इसका बदला जरूर लेंगे’

शनिवार को व्हाइट हाउस से निकलते समय पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यह आईएसआईएस का हमला है और हम इसका बदला जरूर लेंगे. वह इस दौरान आर्मी-नेवी फुटबॉल मैच देखने के लिए बाल्टीमोर रवाना हो रहे थे. ट्रंप ने हमले में मारे गए तीनों अमेरिकियों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि इस हमले में घायल हुए तीन अन्य अमेरिकी फिलहाल ठीक हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है.

क्या बोले अमेरिकी युद्ध मंत्री?

अमेरिकी युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि जिस वहशी ने यह हमला किया था, उसे पार्टनर फ़ोर्स ने मार गिराया. यह जान लो, अगर तुम अमेरिकियों को निशाना बनाते हो – दुनिया में कहीं भी – तो तुम अपनी छोटी, बेचैन जिंंदगी का बाकी हिस्सा यह जानते हुए बिताओगे कि यूनाइटेड स्टेट्स तुम्हें ढूंढेगा, तुम्हें खोज निकालेगा, और तुम्हें बेरहमी से मार डालेगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.