Local & National News in Hindi

युद्धविराम के बीच इजराइल का ‘बदला’! 7 अक्टूबर हमले का मास्टरमाइंड मारा गया, इजराइल ने किया हमास के सीनियर कमांडर को खत्म करने का दावा

28

इजराइल और हमास के बीच अक्टूबर में हुए युद्धविराम के बाद इजराइल सेना ने अब वरिष्ठ हमास नेता के मारे जाने का दावा किया है. इजराइली सेना ने कहा कि उसने शनिवार को गाजा सिटी में एक कार पर किए गए हमले में हमास के वरिष्ठ कमांडर राएद साएद को मार गिराया. राएद साएद 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमलों का मास्टरमाइंट था. एक संयुक्त बयान में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि राएद साएद को निशाना इसलिए बनाया गया क्योंकि शनिवार को ही हमास के एक हमले में विस्फोटक उपकरण से दो इजराइली सैनिक घायल हो गए थे.

गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, गाजा सिटी में कार पर किए गए इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 25 अन्य घायल हुए. हालांकि, हमास या डॉक्टर्स की तरफ से तुरंत यह पुष्टि नहीं की गई कि मृतकों में राएद साएद भी शामिल था या नहीं.

कौन था राएद साएद?

इजराइली सेना के एक अधिकारी ने राएद साएद को हमास का एक उच्च-स्तरीय सदस्य बताया, जिसने संगठन के हथियार उत्पादन नेटवर्क की स्थापना और उसे आगे बढ़ाने में मदद की. अधिकारी ने कहा, हाल के महीनों में वो हमास के हथियार निर्माण को फिर से स्थापित करने और इसको मजबूत करने के लिए काम कर रहा था, जो युद्धविराम का खुला उल्लंघन है.

हमास ने क्या कहा?

सूत्रों के अनुसार, साएद पहले हमास की गाजा सिटी बटालियन का नेतृत्व करता था, जो संगठन की सबसे बड़ी और सबसे बेहतर सुसज्जित इकाइयों में से एक है. हमास ने एक बयान में इस हमले की निंदा करते हुए इसे युद्धविराम समझौते का उल्लंघन बताया. हालांकि, हमास ने इस बात को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया कि साएद की मौत हो गई है या नहीं. न ही उसने किसी जवाबी कार्रवाई की धमकी दी.

अक्टूबर में हुआ युद्धविराम

गाजा में युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को हुई, जब हमास के लड़ाकों ने दक्षिणी इजराइल पर हमला किया. इस हमले में हमास के लड़ाकों ने 1,200 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे, और 251 लोगों को बंधक बना लिया. इसी के बाद इजराइल ने हमास पर जवाबी हमले किए. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इसके जवाब में इजराइल की सैन्य कार्रवाई में अब तक 70,700 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धविराम के लिए 20 प्वाइंट की योजना दी थी. इसी के बाद 10 अक्टूबर को युद्धविराम लागू हुआ. इसके बाद सैकड़ों हजार फिलिस्तीनी गाजा सिटी के खंडहरों में वापस लौट सके हैं.

क्या रुक गई हिंसा?

इजराइल ने शहर में तैनात अपने सैनिकों को पीछे हटा लिया है और मानवीय सहायता की आपूर्ति बढ़ी है. हालांकि, हिंसा पूरी तरह से नहीं रुकी है. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि युद्धविराम के बाद से गाजा में इजराइली हमलों में कम से कम 386 लोग मारे गए हैं. इजराइल का कहना है कि युद्धविराम शुरू होने के बाद से उसके 3 सैनिक मारे गए हैं और उसने दर्जनों लड़ाकों को निशाना बनाया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.