Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
छुट्टी से पहले ही स्कूल से घर जा रहे थे Students, DEO ने की चैकिंग तो... धमधा के पैड्री में खेत में अचानक जमीन धंसने से हुआ 20 फीट गहरा गड्ढा, दहशत में ग्रामीण कांकेर में भाजपा जिला अध्यक्ष के घर में घुसे भालू,नारियल खाकर मिठाई भूख प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम देशवासियों से सीधे संवाद का प्रभावी माध्यम : मुख्यमंत्री मो... सीधी में सड़क नदारद, सिस्टम लाचार, खाट बनी एम्बुलेंस, महिला का रास्ते में हुआ प्रसव फ्री फायर पर दोस्ती, तनवीर आलम बना ‘पूजा’… मुंबई तक जुड़ा MP की छात्रा का किडनैपिंग केस रीवा में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव, CM मोहन यादव बोले- खुलेंगे समृद्धि और रोजगार के द्वार मेघालय में जहां हुई थी राजा रघुवंशी की हत्या, उसी जगह परिवार ने की पूजा, जानिए वजह मध्य प्रदेश विधानसभा में विरोध प्रदर्शन-नारेबाजी पर लगा बैन, कांग्रेस बोली- क्या हम आपातकाल की स्थित... पति-पत्नी मिलकर चला रहे थे हनी ट्रैप गैंग, लोगों के बनाते थे अश्लील वीडियो, शिवपुरी के अंजलि और जिते...

कश्मीर के हंदवाड़ा का तारिक अहमद निकला हैरोइन तस्करी का मास्टरमाइंड

0 39

अमृतसर: आई.सी.पी. अटारी बॉर्डर पर कस्टम विभाग की तरफ से पाकिस्तान से आयातित नमक की कंसाइनमैंट में स्मगल की गई हैरोइन की खेप का मास्टरमाइंड कश्मीर के हंदवाड़ा जिले का तस्कर तारिक अहमद लोन निकला है जिसको कस्टम विभाग की टीम ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार तारिक अहमद लोन ने ही जम्मू-कश्मीर व पाकिस्तान के तस्करों के साथ मिलीभगत करके हैरोइन की खेप को आई.सी.पी. अटारी के जरिए मंगवाया था। तारिक अहमद हिस्ट्रीशीटर है या नहीं इसकी विभाग की तरफ से जांच की जा रही है। वैसे तो चेहरे के सामने तारिक एक व्यापारी है। इस खेप को कहां सप्लाई किया जाना था और कैसे किया जाना था इसके हर पहलू की कस्टम विभाग की तरफ से जांच की जा रही है। कस्टम कमिश्नर दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि आई.सी.पी. अटारी पर विभाग की टीम ने देर रात तक पाकिस्तान से आए 600 बोरी नमक की जांच दौरान 15 बोरियों में हैरोइन ट्रेस की है जिसमें 532 किलो हैरोइन पाई गई है और 52 किलो मिक्सड नार्कोटिक्स पकड़ा गया है।

पकड़ी गई इस हैरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्कीट में 2700 करोड़ रुपए के लगभग आंकी जा रही है। कस्टम विभाग के इतिहास में यह सबसे बड़ी हैरोइन की खेप है जिसको आई.सी.पी. से जब्त किया गया है। गुप्ता ने कहा कि विभाग इस मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रहा है। बता दें कि पंजाब केसरी की तरफ से पहले ही अपनी खबर में खुलासा कर दिया गया था कि कस्टम विभाग देर शाम तक 500 किलो हैरोइन जब्त कर चुका है और 50 से 60 किलो हैरोइन इसमें और बढ़ सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.