कांग्रेस की प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा यूपी में लगभग 2200 किलोमीटर चलेगी। पार्टी ने इस यात्रा के जरिए 22 दिसंबर तक प्रत्येक जिले में जनसंपर्क करने का लक्ष्य तय किया है। यह जानकारी पार्टी मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्वमंत्री नकुल दुबे ने दी। उन्होंने कहा कि मेरे प्रभार क्षेत्र (अवध प्रांत) के तहत बाराबंकी से 11 दिसंबर से शुरू होनेवाली प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा 12 को लखनऊ, 13 को श्रावस्ती, 14 को बलरामपुर, 15 को गोंडा, 16 को बहराइच, 17 को रायबरेली, 18 को उन्नाव, 19 को लखीमपुर खीरी तथा 20 को सीतापुर सेहोतेहुए 21 को हरदोई पहुंचकर समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में कन्याकुमारी से चलकर कश्मीर तक पहुंचने वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा जनवरी में यूपी पहुंचेगी। प्रदेश में यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में राज्य के सभी छह प्रांतीय अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में यात्रा यात्रा निकाल रहे हैं। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और नफ़रत के खिलाफ चलने वाली इस पदयात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।