Breaking
हांगकांग। हांगकांग के नेता जॉन ली ने कहा कि वह सर्च इंजन ‘गूगल से शहर का राष्ट्रगान खोजने पर प्रदर्शनकारियों के गीत की जगह चीन का राष्ट्रगान दिखाने को कहने वाले हैं। द.कोरिया में एक रग्बी टूर्नामेंट और दुबई में पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता सहित कई बड़ी खेल प्रतियोगिताओं में हांगकांग के राष्ट्रगान के तौर पर चीनी राष्ट्रगान ‘मार्च ऑफ द वॉलंटियर्स के बजाय देश के लोकतंत्र समर्थकों के गीत ‘ग्लोरी टू हांगकांग’ बजाए जाने के बाद ली ने बयान दिया है। ली ने कहा इस करने के कई तरीके हैं यह देखना होगा कि क्या कंपनी जिम्मेदारी से काम करती है और वैश्विक संदर्भ में राष्ट्रगान के महत्व का सम्मान करती है या नहीं।’ उन्होंने कहा कि वह इस बदलाव के लिए ‘गूगल पर दबाव बनाना जारी रखूंगा।‘गूगल’ ने अभी तक इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.