करीब 70 लाख रुपये की बताई जा रही स्मैक
बहराइच। पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम व नशीले पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक अपराध ब्रम्हा गोड के कुशल नेतृत्व में सोमवार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक रुदल बहादुर सिंह मय पुलिस बल व एसएसबी बल के संयुक्त टीम के द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश संदिग्ध व्यक्ति वस्तु व रोकथाम तस्करी के दौरान घसियारन मोहल्ला के पास से अभियुक्ता सुसिमता शाही पुत्र चन्देश्वरी शाही निवासी नेपालगंज वार्ड नं0 2 घरवारी टोला थाना जिपरका जिला बाके राष्ट्र नेपाल को रात्रि मे डेढ़ बजे लगभग 01 किलो 475 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार स्मैक तस्कर को माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया।
गिरफ़्तारी टीम में यह रहे शामिल
गिरफ्तारी करने वाली टीम मे वरिष्ठ उपनिरीक्षक रुदल बहादुर सिंह, काँस्टेबल अशोक तिवारी, सौरभ कुमार, महिला आरक्षी अंजली शुक्ला, सचि पटेल सहित एसएसबी 42वी वाहिनी नानपारा टीम से एएसआई जीडी अरूण कुमार, एचसी गजेन्द्र सिंह, आरक्षी राहुल यादव, अजय कुमार शाह, महिला आरक्षी नेहा, रश्मि शामिल रहे।