इंदौर: इंदौर आरटीओ ने सिमरोल में हुए बस हादसे के बाद मौके पर जाकर घटनास्थल का मुआयना करने के बाद दोनों बसों के परमिट फिटनेस को निरस्त कर दिया है तो वही दोनों बसों के चालकों के लाइसेंस को भी निरस्त कर दिया है
इंदौर आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि सिमरोल में दो कल हुए हादसा जिसमें 40 से अधिक यात्री घायल हो गए थे। उसके बाद आरटीओ विभाग ने बसों के फिटेसन परमिट और चालकों के लाइसेसं को निरस्त करने की कार्यवाही की है। वही आरटीओ विभाग इंदौर-खंडवा रूट के नए कोई भी परमिट अब जारी नहीं करने पर रोक लगाई है।
आरटीओ विभाग बस चालकों को भी जागरूक करने में लगा है ताकि वह अपनी तय नियम अनुसार स्पीड में ही गाड़ी चलाए ताकि कोई हादसा ना हो सके और यात्रियों की जान सुरक्षित रहे। वही कल हुए बस हादसे में करीब 30 घायल यात्रियों को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल इलाज के लिए भर्ती किया गया था जिसमें शुक्रवार सुबह राहुल और त्रिलोकचंद नाम के घायल युवकों की मौत हो गई।