अजीत कुमार।
गोपालगंज।बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से हुए कई दर्ज़न मौत के बाद बिहार पुलिस अब पूरी तरह एक्शन मोड़ पर आ गई है, आज इसी कड़ी में यूपी सिमा से सटे गोपालगंज में प्रशासन की कार्रवाई देखने को मिली है जहां गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर, यूपी से आने वाले वाहनों कि सधन चेकिंग की गई, वही यात्री बस में बैठे यात्रियों को भी ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग कर कड़ी निगरानी बरती गई, हालांकि इस दौरान ईट भट्ठा पर भी सधन अभियान चलाकर छापेमारी की, जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद की है, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराब तस्कर और माफिया और पियकड़ो में शामत आ गई है, पुलिस की कार्रवाई की अगर बात करें तो यूपी सीमा से सटे, कुचायकोट कटेया विजयीपुर भोरे और गोपालपुर थाना क्षेत्र का इलाका यूपी सीमा से सटा हुआ है, जहां पुलिस ने पूरी तत्परता के साथ वाहनों की निगरानी की है, हलांकि इस कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम ने भी, स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पूरी शख्ती बरती है, वही भोरे थानध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार यदाव और
एक्साइज से अभय तिवारी सहित स्थानीय पुलिस की टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध भोरे बाजार स्थित वायरलेस मोड़ पर देर शाम तक सघन स्केनिग अभियान चलाते नजर आये है,
हलांकि पांच थाना इलाकों में चली छापेमारी के दौरान कोई बडीं खेप पकड़े जाने की सूचना समाचार पत्रक तक नहीं है,