यूपी पुलिस के जवान अफसरों की लाख नसीहत के बावजूद रिश्वत लेने से बाज आते दिखाई नहीं दे रहे हैं. मामला उन्नाव जिले का है, जहां, यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें साफ दिखाई पड़ रहा है कि वर्दी में पुलिस का एक जवान सामने वाले से बात कर रहा है. इस दौरान उसने पुलिस को रुपये भी दिए हैं. वीडियो सामने आने के बाद अफसरों ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया.
वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के मुताबिक, मामला फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के ऊगू चौकी से जुड़ा है. वायरल वीडियो में हेड कॉन्स्टेबल वर्दी में ग्रामीणों से बात कर रहा है. इस दौरान सामने वाले ने हेड कॉन्स्टेबल को रुपये दिए. गवाही के कागज को तस्दीक करने के बदले यह रुपये लिए गए हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
हेड कॉन्स्टेबल को किया गया सस्पेंड
इस मामले में वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना ने जांच क्षेत्र अधिकारी सफीपुर को दी है. हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण बहादुर सिंह को निलंबित कर दिया गया है. इसके पूर्व भी कई बार पुलिस द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिससे पुलिस की काफी किरकिरी होती है.