गोपालगंज। भोरे में जमीनी विवाद को लेकर दो चौकीदार परिवारों के बीच मारपीट, कई घायल.16 पर प्राथमिकी दर्ज।
अजीत कुमार..
गोपालगंज।भोरे में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों तरफ से कई लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भोरे रेफरल अस्पताल से गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, हालांकि इस मामले में दोनों तरफ से स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पूरा मामला भोरे थाना से महज 100 कदम की दूरी का है, दर्ज प्राथमिकी में प्रथम पक्ष से स्वर्गीय मरई चौधरी के छोटे पुत्र नंदन कुमार ने यह आरोप लगाया है कि,स्व० मंगरु यादव के दोनों पुत्र थाना के चौकीदार अनिल यादव, अरविंद यदाव मिलकर नंदन यादव के जमीन मे नेव कटवा रहे थे। नंदन यादव ने मना किया की क्यो मेरे जमीन मे नेव कटवा रहे हो, तभी अचानक चौकीदार अनिल यादव, अरविंद यादव सहित इनके परिवार के महिला सदस्य हाथों में लाठी डंडा फरसा लेकर आए और नंदनी यादव पर सीधा हमला बोल दिया, आवाज सुन नंदन यादव के परिवार के लोग बीच-बचाव करने पहुंचे उन्हें भी इन लोगों के द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दिया गया, हालांकि मारपीट की इस घटना में प्रथम पक्ष से नंदन यादव,अशोक यादव, नंदन यादव की मां उनकी भाभी पूरी तरह जख्मी हो गई, जिन्हें इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से 2 लोगों को उपचार कर रहे रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों ने गोपालगंज सदर रेफर कर दिया,वही गोपालगंज सदर अस्पताल से नंदन यादव की मां को पटना रेफर कर दिया गया है, वही नंदन यादव के आवेदन पर स्थानीय पुलिस ने चौकीदार अनिल यादव उनके भाई अरविंद यादव सहित 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है,
वही दुसरी तरफ से चौकीदार अनिल यादव के भाई अरविंद यादव ने अपने दिए फर्द बयान में यह आरोप लगाया है कि
वह अपने दरवाजे पर खड़े थे तभी अशोक यादव नदन यादव आए और गाली गलौज करने लगे जब गाली का विरोध किया गया तो इन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया, स्थानीय लोग आए तो यह लोग वहां से चले गए, परिजनों के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए भोरे रेफरल अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उपचार कर रहे चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया,हालांकि अरविंद यादव के दिए बयान में इस बात का जिक्र किया गया है कि पूर्व में ललन चौकीदार से जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, इस मामले में अरविंद यादव के दिए गए फर्द बयान पर अशोक यादव नंदन सहित 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है,