इंदौर: इंदौर में पशु क्रूरता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में पलासिया थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक शख्स ने क्रूरता की हदें पार करते हुए श्वान को इस तरह उठाया कि उसकी मौत हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पलासिया पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर एक आरोपी के ऊपर पशु क्रूरता अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इंदौर की पलासिया पुलिस को पीपल फॉर एनिमल से जुड़ी हुई सदस्य प्रांशु जैन ने शिकायत की कि पलासिया थाना क्षेत्र में एक स्वान को क्रूरता पूर्वक उठाते हुए नजर आया है जिसके कारण उसकी मौत हो चुकी है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी सागर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं सीसीटीवी में भी आरोपी सागर श्वान को बेरहमी से उठाते हुए नजर आ रहा है और उसके कुछ ही देर बाद श्वान की मौत होने की जानकारी एनिमल से जुड़े हुए सदस्यों को मिली। इसके बाद पीपल फॉर एनिमल के सदस्यों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी सागर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।