कर्नाटक की संस्कृति गमाका को लोकप्रिय बनाने और पद्मश्री से सम्मानित एचआर केशव मूर्ति का बुधवार को निधन हो गया। केशव मूर्ति ने कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में अपने आवास पर अंतिम सांस ली। 89 वर्षीय केशव मूर्ति उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे।
बता दें कि कि केशव मूर्ति का जन्म गमाका कलाकारों के परिवार में हुआ था और उन्होंने अपने पिता से इसका प्रशिक्षण प्राप्त किया था। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘हम श्री एच.आर. केशव मूर्ति को गमका को लोकप्रिय बनाने और कर्नाटक की अनूठी संस्कृति का जश्न मनाने के उनके प्रयासों के लिए हमेशा याद रखेंगे। उनको कई छात्रों के लिए उनकी प्रेरक सलाह के लिए भी याद किया जाएगा। उनके निधन से दुख हुआ।’ उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।’
सीएम बसवराज बोम्मई ने भी दी श्रद्धांजलि
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी मूर्ति के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘राज्य की सांस्कृतिक परंपराओं को कायम रखने वाले एक विद्वान व्यक्ति के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ’।