श्रीनगर: कश्मीर और लद्दाख में बुधवार से सबसे ठंडे मौसम की शुरुआत हो गई है। इन दोनों क्षेत्रों में 21 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी तक सबसे ठंडा मौसम रहता है। 40 दिन तक चलने वाले मौसम को चिल्ला कलां कहते हैं। इस मौसम में लद्दाख के सभी नदी नाले और झरने जम जाते हैं और तापमान माइनस 20 डिग्री तक लुढ़कता है और द्रास में तापमान माइनस 40 डिग्री तक लुढ़क जाता है।
इस मौसम की शुरुआत के साथ ही श्रीनगर में भी झील-झरने धीरे-धीरे जमने शुरू हो गए हैं। हालांकि कश्मीर और लद्दाख में भारी बर्फबारी नहीं हुई है जबकि कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो चुकी है। लद्दाख में नदी नाले और झरने जमने से चारों ओर बर्फ की चादर नजर आ रही है। पहाड़ों पर बर्फ की मोटी-मोटी चादर नजर आ रही है जो देखने में बेहद सुंदर लग रही है। वहीं श्रीनगर में भी नदी के ऊपर हल्की-हल्की बर्फ जमने लगी है। श्रीनगर और लद्दाख से इसकी कुछ वीडियो सामने आए हैं।