चंडीगढ़: भारत जोडो यात्रा को लेकर मेवात पंहूचे राहुल गांधी से पूर्व सैनिकों ने भी मिलकर विभिन्न मुद्दों पर मुलाकात की। विधायक चिरंजीव राव के अलावा लेफ्टिनेंट जनरल से लेकर जूनियर कमीशन अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान अगनीपथ योजना, अहीर रेजीमेंट, चीन से खतरा, वन रैंक वन पेंशन इत्यादि पर प्रमुखता से चर्चा की गई। सैनिकों ने कहा कि सरकार को जहां चीन पर जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए, वहीं वन रैंक वन पेंशन को सरकार द्वारा सही तरीके से लागू करना चाहिए, जिससे सभी सैनिकों को फायदा होना चाहिए। इसके अलावा अग्निपथ योजना को तुरंत बंद किया जाए और अहीर समाज द्वारा सेना में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए अहीर रेजीमेंट बनना भी अति आवश्यक है। पूर्व सैनिकों ने सभी मुद्दों को राहुल गांधी के सामने रखते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इन सभी बातों को लेकर सरकार पर दबाव बने। ये सभी आम जनता से जुड़े मुद्दे हैं
विधायक चिरंजीव राव ने कहा दक्षिणी हरियाणा सैनिकों की खान है। यहां शायद ही कोई ऐसा गांव होगा जिसमें किसी सैनिक ने अपनी शहादत न दी हो। देश के साथ हुए हर युद्ध में दक्षिणी हरियाणा के सैनिकों ने कुर्बानी दी है। लेकिन भाजपा सरकार द्वारा सैनिकों की कदर नही की जा रही है। कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 साल के कार्यकाल के दौरान चीन की हिम्मत नहीं हुई थी भारत की ओर देखने की और अब आए दिन चीन की सेना हमारे देश में घुसी रहती है। वहीं भाजपा सरकार ने वादा किया था कि वर रैंक वन पेंशन देंगे लेकिन आज तक वन रैंक वन पेंशन का सभी सैनिकों को फायदा नहीं मिल रहा है। अग्निपथ योजना लाकर हमारे युवाओं का अपमान किया है। सेना में भर्ती होने के लिए हमारे युवा दिन रात मेहनत करते हैं लेकिन सरकार ने न जाने क्यों अग्निपथ योजना लागू कर दी है। इसके अलावा सबसे अति आवश्यक समाज के द्वारा दिए गए भारतीय सेना में बलिदान के लिए भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट बनना बहुत जरूरी है। अहीर समाज के लोग पूरे देश भर में धरना और प्रदर्शन भी कर रहे हैं। विधायक चिरंजीव राव ने मांग की उपरोक्त सभी मुद्दों को गंभीरता से लेकर सभी को पूरा किया जाए।