भोपाल। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार नर्मदा नदी में राजघाट से गुजरात के केवडिय़ा के पास सरदार सरोवर बांध (स्टेच्यू ऑफ यूनिटी) तक क्रूज चलाएगी। मप्र पर्यटन बोर्ड के इस प्रस्ताव पर यदि समय पर अमल होता है तो अगले कुछ महीनों में यह क्रूज सेवा शुरू हो सकती है।
बोर्ड ने वेब कॉस्ट से इसका प्लान बनवाया है। क्रूज के टर्मिनल के लिए गुजरात और मप्र में दो स्थान लगभग तय हो गए है। पिछले दिनों ही इसके लिए बोर्ड के अधिकारियों ने दौरा कर जगह तय कर दी है। क्रूज 100 सीटर होगा इसमें 30 लोगों का क्रू स्टॉफ होगा वहीं 70 यात्री नर्मदा के इस शांत और प्राकृतिक क्षेत्र का लुत्फ ले सकेंगे। एक बार की यात्रा पहले 6 दिन की प्रस्तावित थी लेकिन अब इसे थोड़ा छोटा कर 4 दिन का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। बोर्ड पीपीपी मोड पर यह प्रोजेक्ट शुरू करना चाहता है।
प्रोजेक्ट को मिल चुकी है मंजूरी
बोर्ड के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक विवेक श्रोत्रिय ने बताया प्रोजेक्ट को पीएस शिवशेखर शुक्ला की मंजूरी मिल चुकी है। हम देशभर में क्रूज चलाने वाली कंपनियों के साथ एक वर्कशॉप कर चुके हैं। वेबकास्ट से फिजिबिलिटी सर्वे हो चुका है। पहले इस क्रूज यात्रा को बड़वानी के राजघाट से शुरू करने योजना थी लेकिन यहां एक पुराना पुल है इस कारण अब इसे धार जिले के निसरपुर से शुरू कर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पहले हांफेश्वर तक चलाया जाएगा। इस जलमार्ग में क्रूज यात्रा की लंबाई लगभग 135 किमी होगी। श्रोत्रिय ने बताया कि इसका उद्देश्य नदी पर्यटन की कनेक्टिविटी शुरू करना है और मध्यप्रदेश महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में पर्यटन स्थलों को जोडऩा है।
700 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार
यह प्रोजेक्ट 100 करोड़ का होगा। इससे प्रत्यक्ष रूप से 500 से 700 लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं कई ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी संभावनाएं खुलेंगी। डायरेक्टर इंस्टिट्यूशन फाइनेंस इस पर काम कर रहा है। अभी बोर्ड यहां नेटवर्क खाने सहित अन्य बिंदुओं की पड़ताल भी कर रहा है। नर्मदा नदी के इस रूट में लगभग 52 किमी तक नदी मप्र से होकर बहती है। इसके बाद नदी 36 किमी के लिए मप्र और महाराष्ट्र के बीच आम सीमा बनाती है। आगे के 38 किमी के लिए नदी एक ओर महाराष्ट्र तो दूसरी ओर गुजरात को जोड़ती है। अंतिम हिस्सा 9 किमी का है जो सिर्फ गुजरात सीमा में है। श्रोत्रिय सहित टीम ने पिछले सप्ताह ही गुजरात के छोटा उदयपुर जिले में स्थित हांफेश्वर गांव और मप्र के धार जिले के चंदनखेड़ी गांव का दौरा किया था। श्रोत्रिय ने बताया गुजरात में सरदार सरोवर की ओर टर्मिनल की जगह मिले इसके लिए हम आवेदन कर चुके हैं। मप्र में निसरपुर कुक्षी के पास हमें 50 हेक्टेयर जमीन अलॉट है। यहां मंदिर और एमपीटीबी के कुछ कमरे भी बने हैं। इस जगह को हम आइडियल टूरिस्ट स्पॉट बनाएंगे।