अंबाला: बीते दिनों कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे(केएमपी) पर हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दूसरी गाड़ी की डिमांड की है। उन्होंने हादसे का शिकार हुए मर्सिडीज की जगह दूसरी गाड़ी लेने की मांग की है। इसके लिए मंत्री विज ने बाकायदा हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल को एक पत्र भी लिखा है।
गौरतलब है कि रविवार को भाजपा की संगठनात्मक मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए विज अंबाला से गुरुग्राम जा रहे थे। इस दौरान गृह मंत्री विज की सरकारी गाड़ी मर्सिडीज बेंज ई-200 का शॉक एब्जॉर्बर टूट गया था। गनीमत रही कि शॉकर टूटते ही जैसे ही आवाज हुई और गाड़ी अचानक नीचे बैठी तो चालक ने स्पीड कम कर दी। ऐसे में चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। इस हादसे में गृहमंत्री की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस हादसे के बाद मंत्री विज ने मुख्य सचिव को एक पत्र लिखकर दूसरी गाड़ी देने की मांग की है।
केएमपी पर हुए हादसे की सूचना अनिल विज ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर दी थी। उन्होंने लिखा था कि अंबाला कैंट से गुरुग्राम जाते समय उसकी गाड़ी के शोकर टूटने से हुए हादसे से वे चमत्कारिक ढंग से बच गए। केएमपी पर चलती हुई मर्सिडीज ई-200 के शोकर के टूट के दो टुकड़ो हो गए। इस दौरान ड्राइवर को एक झटका लगा, लेकिन हादसे में वे बाल-बाल बच गए।