कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के शनिवार सुबह दिल्ली में प्रवेश करने पर शहर के कई हिस्सों में यातायात प्रभावित रहा। पदयात्रियों के शहर में प्रवेश करने पर सुबह दक्षिणपूर्वी दिल्ली में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई और फिर विराम के बाद दोपहर में यात्रा बहाल होने पर इंडिया गेट के आसपास यातायात प्रभावित रहा। यातायात पुलिस ने उन मार्गों को लेकर शुक्रवार को लोगों के लिए परामर्श जारी किया था, जिनके ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के कारण अवरुद्ध होने की आशंका है। यात्रा पूर्वाह्न 11 बजे राष्ट्रीय राजधानी में आश्रम चौक पर कुछ देर के लिए रूकी और फिर अपराह्न एक बजे दोबारा शुरू हुई।
पुलिस ने साइन बोर्ड लगाकर यात्रियों से सड़क के बायीं ओर चलने का अनुरोध किया। यात्रा के सुबह के चरण के दौरान भीड़भाड़ के कारण कार और अन्य वाहन धीमी गति से चलते देखे गए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उमड़े और उन्हें जहां जगह मिली वे वहां खड़े हो गए। यात्रियों को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन लेकर जा रहे एक ऑटो रिक्शा चालक हेमंत ने कहा, ‘‘हम आश्रम से डेढ़ घंटे में निजामुद्दीन इलाके पहुंचे।” आमतौर पर इसमें लगभग 25 मिनट लगते हैं। एक अन्य यात्री अमित ने कहा, ‘‘आप यात्रा निकालना चाहते है तो निकालिए लेकिन लोगों के सामने आने वाली यातायात और अन्य समस्याओं के बारे में सोचें।” एक अन्य यात्री सुमन ने कहा कि कोई ऑटो इस मार्ग पर आने के लिए तैयार नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें ऑटो रिक्शा चालकों से यह सुनने को मिला कि चूंकि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ चल रही है तो यातायात जाम है इसलिए वे इस मार्ग पर जाना नहीं चाहते और इसलिए हमें कोई वाहन नहीं मिल रहा है।” यात्रा परामर्श में कहा गया है कि यात्रा सुबह लगभग साढ़े 10 बजे आश्रम चौक के पास जयदेव आश्रम पहुंचेगी और शाम लगभग साढ़े चार बजे लाल किले पर समाप्त होगी। इस रास्ते पर विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में पैदल यात्रियों और वाहनों के यात्रा में शामिल होने की संभावना है। बदरपुर बॉर्डर से लालकिले तक यातायात की भारी आवाजाही रहने की आशंका है। यात्रियों से इन सड़कों से गुजरने से बचने और सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का अनुरोध किया गया है।