फ्रांसीसी अधिकारियों ने कहा कि हमलावर की उम्र 60 साल के आसपास है। हमले को लेकर उसके इरादे स्पष्ट नहीं हैं। चार घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। हमले वाली जगह के एक दुकानदार ने बताया कि उसने सात या आठ गोलियां चलने की आवाज सुनी थी। फायरिंग के बाद आसपास मौजूद सभी लोग डर गए। हमने खुद को दुकान के अंदर ही बंद कर लिया था।