शहीदों को अंतिम श्रद्धांजलि देने की तैयारी, पार्थिव शरीर लेने बागडोगरा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचा सेना का ट्रक
सिक्किम में हुए सड़क हादसे में मारे गए सेना के जवानों के पार्थिव शरीर को पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग में बागडोगरा हवाई अड्डे पर आयोजित एक भव्य पुष्पांजलि समारोह के बाद उनके घरों को भेज दिए। सेना ने कहा कि पुष्पांजलि समारोह के बाद, 15 शवों को वायु सेना के विशेष विमानों द्वारा देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर भेजा गया। जहां से शवों को उनके घर ले जाया गया।
बिहार के खगड़िया में रहने वाले नायब सूबेदार चंदन कुमार मिश्रा के शव को सड़क मार्ग से उनके गांव ले जाया गया। सेना के एक अधिकारी ने कहा, शवों को सेना द्वारा परिजनों को सौंप दिए गए हैं। साथ ही पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शुक्रवार सुबह उत्तरी सिक्किम के जेमा में एक खरे लच्छे पर सेना के ट्रक के ढलान की वजह से 15 सैनिकों की जान चली गई।