उत्तर प्रदेश में ड्यूटी के प्रति लापरवाही करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। बावजूद इसके रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली में गढ़ी चौकी के दो दरोगा के रिश्वतखोरी को लेकर आपस में बातचीत का सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद एसएसपी ने मामले में जांच बैठाई। जांच में आरोप सही साबित हो गया। आरोप साबित होने के बाद एसएसपी ने 17 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है।
एसएसपी ने कराई थी वीडियो की जांच
जानकारी के मुताबिक, किला थाने की गढ़ी पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मियों की रिश्वत को लेकर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो की एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने जांच कराई। जिसमें जांच हुई तो पता चला की वीडियो सही है। जैसे ही जांच हुई तो दरोगा और सिपाही अपना बचाव करने लगे। जबकि थाना प्रभारी किला ने भी चुप्पी साध ली। एसपी सिटी ने पूरे मामले की रिपोर्ट एसएसपी को दी।
3 सस्पेंड और 14 पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर
एसपी सिटी द्वारा रिपोर्ट जमा करने के बाद एसएसपी ने सभी 17 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गये हैं, जबकि 14 पुलिसकर्मियो को लाइन हाजिर किया गया है। एसएसपी द्वारा की गई इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिसकर्मियों को भी हिदायत जारी कर दी गई कि भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा।