सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के बिसवां क्षेत्र में ठंड से बचने के लिए जलाई गई पेट्रोमैक्स से निकली जहरीली गैस के संपर्क में आने से एक दंपति और उनके दो बच्चों की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि विश्वा थाना क्षेत्र के झज्जर इलाके में मदरसा शिक्षक आसिफ (32), उसकी पत्नी शगुफ्ता (30) और उनके बच्चे जैद (तीन) और मायरा (दो) के शव रविवार सुबह उनके घर में बिस्तर पर पाए गए।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, कमरे में परिवार के चारों लोग अचेत पड़े थे। लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। एंबुलेंस के जरिए सबको पास के अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने वहां पर सबको मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक, दम घुटने की वजह से उन लोगों की मौत हुई। आसिफ गोडैचा सदरपुर में मदरसा इस्लामिया में शिक्षक थे। वह शनिवार रात को पत्नी शगुफ्ता, बेटी मायरा और बेटा जयाद के साथ कमरे में सोए थे। उनकी बेटी मायरा 3 साल और बेटा जयाद अभी दो साल का था। घटना की जानकारी पर उप जिलाधिकारी पीएल मौर्य और सीओ अभिषेक प्रताप अजय मौके पर पहुंचे।