शहर की गलियों में पुलिस की रही पेट्रोलिंग, संदिग्ध बेवजह घूमने वालों से की पूछताछ उत्तरप्रदेश By Ajay Kumar Dubey On Jan 8, 2023 रीवा। शहर CSP शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में शहर के सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह परिहार सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता बिछिया थाना प्रभारी प्रियंका पाठक अमहिया थाना प्रभारी दीपक तिवारी विश्वविद्यालय थाना प्रभारी के साथ शहर की गलियों में पुलिस की रही दबिश पुलिस ने कई पॉइंट चिन्हित किया था जहा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत निपनिया, घोघर ,बिछिया, नगरिया, उपरहटी, पीटीएस समान तिराहा, नेहरू नगर ,सहित अन्य स्थानों में पुलिस की रही चेकिंग पेट्रोलिंग संदिग्ध एवं बेवजह घूमने वालों से की पूछताछ बिना नंबर में घूम रहे लोगों से की पूछताछ चार पहिया वाहन के कागजात के साथ डिग्गी चेक कर की चालानी कार्यवाही सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी शहर के कई स्थानों पर पुलिस की पेट्रोलिंग अलग-अलग टीम के साथ की जा रही है। Share