निवाड़ी: निवाड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर के पास चेकडेम के पास से कबूतरा डेरा से 3 लाख 60 हजार रुपए की कच्ची शराब जब्त की है। निवाड़ी पुलिस ने दल बल के साथ कबूतरा डेरा पर छापामारी करते हुए 2500 लीटर कच्ची शराब बरामद की। वहीं लगभग 8 हजार लीटर महुआ लहान को पुलिस ने नष्ट किया। निवाड़ी पुलिस ने कच्ची शराब से भरे ड्रम को 2 ट्रैक्टरो ंके जरिए निवाड़ी कोतवाली में जब्त किया है।
नशा मुक्ति अभियान के तहत हुई कार्रवाई
एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया कि शराब जब्त शराब की अनुमानित कीमत 3 लाख 60 हजार रुपये हैं। वहीं मौके से 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिन पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। पुलिस अवैध शराब खरीदने और बेचने वालों के खिलाफ लगातार धरपकड़ अभियान चला रही है। इसी के तहत यह कार्रवाई की है। निवाड़ी पुलिस ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर के पास से झिंगोरा और धर्म पुरा गांव में बड़े एक्शन में सफलता हासिल की है