
अजित श्रीवास्तव.
गोपलगंज। भोरे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आज से 1 साल पूर्व हुये बाइक लूट कांड मामले में फरार चल रहे आरोपी को कटेया थाना क्षेत्र के बगही बाजार से गिरफ्तार कर लिया,बताया जाता है कि बीते वर्ष अगस्त माह में स्थानीय थाना क्षेत्र के सुमेरी छापर गांव निवासी लाल बहादुर गुप्ता के पुत्र अजय कुमार संध्या समय भोरे बाजार से लखराव नहर होकर अपने गांव के लिए निकले थे, इसी बीच घनाछापर गाँव के समीप अज्ञात बदमाशों के द्वारा इनकी बाइक छीन ली गई,साथ ही इनके पास से मुबाईल, एस बी आई का ए टी एम कार्ड, आधार कार्ड, पर्स में रखे 2500 रुपये भी चाकू का भय दिखा बदमाशो ने छीन लिया।वही इस मामले को लेकर पीड़ित अजय कुमार गुप्ता ने स्थानीय भोरे थाने मे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। वह कार्ड उद्भेदन को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, आरोपी हर बार अपना ठिकाना बदल दिया करता था, आज इसी बीच भोरे थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की आरोपी अपने गांव स्थित बाजार में घूम रहा है, वही मोबाइल लोकेशन के आधार पर थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने कलुआड बगही गांव निवासी सोनू कुमार राम को कटेया थाना क्षेत्र के बगही बाजार से गिरफ़्तार कर लिया, गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया।
वहीं दूसरी तरफ दो शराबी और दलित उत्पीड़न के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज है,

जिन दो शराबियों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है उनमें
जोड़ावर छापर गांव निवासी मुस्लिम अंसारी का पुत्र सदाम हुसेन,श्रीपुर ओ पी क्षेत्र के श्रीपुर निवासी मधु सूदन सरकार का पुत्र राकेश सरकार शामिल है, जबकि दलित उत्पीड़न में नेमुलहक मिया जोरावरपुर को भोरे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।