मुंबई : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा एकसाथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया भारत लौट आए हैं। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ स्पॉट किया गया। इस मौके पर विराट कोहली स्पोर्टी लुक में दिखे। उन्होंने व्हाइट टी, ब्लैक डेनिम और ब्लैक जैकेट पहनी थी। वहीं अनुष्का शर्मा ब्लू ब्लेजर और पैंट में दिखीं। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के वक्त भी अनुष्का विराट के साथ ही थीं। उन्हें कई बार पवेलियन में पति को चीयर करते देखा गया।
आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में वेस्टइंडीज को मात दे अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम अगली सीरीज से पहले गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में इकट्ठा होगी और यहां से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए धर्मशाला रवाना होगी। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि भारतीय टीम गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में एकत्रित होगी और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी-20 मैच के लिए धर्मशाला जाएगी।