दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छह तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से 101.620 किलो अफीम और दो किलो हेरोइन बरामद की है, जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 85 करोड़ से भी ज्यादा है।
अफीम और हेरोइन को झारखंड और पूर्वोत्तर के राज्यों से लाया गया था और देश के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई किया जाने वाला था।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से महिंद्रा एक्सयूवी 300 कार और ट्रक जो ड्रग्स को लाने ले जाने के लिए इस्तेमाल होती थी उसे भी जब्त किया है। इसके साथ ही ड्रग्स की तस्करी में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल और सिम कार्ड को भी बरामद किया गया है।
आरोपियों की पहचान लखपत सिंह (34), सुरेश (24), प्रकाश पुरी (39) सभी निवासी यूपी; दाल चंदर (36) निवासी उत्तराखंड, तस्लीमा बेगम (38) निवासी असम और रवि प्रकाश (34) निवासी दिल्ली के रूप में हुई है।