जयपुर | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सियासी लड़ाई लड़ रहे राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम, पूर्व पीसीसी चीफ और मौजूदा कांग्रेस विधायक सचिन पायलट अब कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से भी सीधे-सीधे अदावत लेते नजर आ रहे हैं। कर्नाटक चुनाव से एक दिन पहले प्रेसवार्ता कर कांग्रेस को बैकफुट पर लाने, राहुल गांधी के राजस्थान में माउंटआबू दौरे के दिन नौ मई को सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस की राज्य सरकार को घेरने के बाद कर्नाटक में मतदान से पहले अपनी जन संघर्ष यात्रा का वीडियो और पोस्टर भी जारी कर दिया है। सचिन पायलट ने अपने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के ऑफिशल पेज पर वीडियो अपलोड किया है, जिसमें लगाए गए पोस्टर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा तीनों की फ़ोटो नहीं लगाई गई है।
बता दें कि सचिन पायलट ने 11 मई को अजमेर में आरपीएससी से जन संघर्ष पैदल यात्रा शुरू कर राजधानी जयपुर तक निकालने का एलान किया है। यह यात्रा पांच दिन में जयपुर आकर 15 मई को पूरी होगी। प्रदेश में भ्रष्टाचार, आरपीएससी भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक और युवाओं के मुद्दों पर पायलट इस यात्रा के जरिए अपनी ही कांग्रेस पार्टी की अशोक गहलोत सरकार को घेरेंगे। इससे पहले पायलट ने जयपुर के शहीद स्मारक पर 11 अप्रैल तारीख को ही एक दिन का अनशन किया था।