सूनामी एक्सप्रेस -सत्ता और समाज का दर्पण.
रिपोर्टेड बाय कुमार प्रदीप..
गोपालगंज।भोरे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोरों के अड्डे पर जहां छापेमारी की है,वही छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन चोरी की बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि खरीद-फरोख्त में शामिल चार नटवरलाल वहां से फरार होने में सफल हो गए हैं, बरहाल इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
दर्ज की गई फर्स्ट इनफॉरमेशन रिपोर्ट के मुताबिक यह बात सामने आई है कि भोरे थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव को यह सूचना प्राप्त हुई थी,की स्थानीय थाना इलाके के मिश्रौली गांव में चोरी की गई बाइकों की बिक्री होने वाली है, सूचना मिलने के बाद भोरे थाना अध्यक्ष ने भोरे थाने के एसआई संजीत कुमार, प्रभात कुमार, संपूर्णानंद, अनिल पासवान, सहित जवानों के साथ एक टीम का गठन किया और चोरों के गतिविधि पर पल-पल नजर रखने का निर्देश देते हुए स्थानीय थाना इलाके के मिश्रौली गांव में छापेमारी की , इस दौरान पूस के झोपड़े में रखें दो एचएफ डीलक्स एक स्पेलेंडर सहित तीन बाइकों को बरामद कर लिया, इस क्रम में जब स्थानीय गांव निवासी मुन्ना साईं और इसके बेटे अमावस अली से कागजात की मांग की गई तो इन दोनों ने बताया कि बाइक चोरी की है,
किराए के मकान में गैरेज खोल होती थी चोरी की बाइक की बिक्री..
वही भोरे पुलिस ने इन दो बाइक चोरों को गिरफ्तार करने के बाद खरीद बिक्री में शामिल और चार नटवरलाल का शिनाख्त कर दिया है, प्राथमिक रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि किराए के मकान लेकर भोला ऑटो रिपेरिंग नामक दूकान चलाया जा रहा था जहां शुरू की गई बाइकों की बिक्री होती थी, हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर यह चार नटवरलाल फरार हो गए हैं, फरार लोगों में भोला वर्मा, विकास वर्मा, शंकर वर्मा, सहित चार के नाम शामिल है जिनकी गिरफ्तारी को लेकर भोरे पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है,
बीते 6 मई को बारात से चोरी की गई थी एचएफ डीलक्स मोटर बाइक..
बता दे कि भोरे पुलिस ने जिन तीन बाइकों को बरामद किया है उनमें एक बाइक भोरे थाना इलाके के खदही गांव से बीते 6 मई को बारात से चोरी की गई थी, चोरी के इस वारदात में
भोला वर्मा,विकाश वर्मा एवं शंकर वर्मा साहित्य पूरा गैंग शामिल था। वही इस मामले में भोरे थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है 4 लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है, बहुत जल्द ही इस गैंग के जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर हवालात का रास्ता दिखा दिया जाएगा।